मध्यप्रदेश/ बड़वानी:- सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल करी बड़वानी के बाल वैज्ञानिको ने राजधानी में लहराया परचम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद,भारत सरकार द्वारा संचालित) तीन दिवसीय राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राजधानी भोपाल में किया जा रहा है ।जिसमे हमारी संस्था के बाल वैज्ञानिक बड़वानी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है ।साथ ही अपने शोध कार्य व परियोजनाओं के माध्यम से हमारे भारत देश के कोने-कोने से आये हुए सीनियर साइंटिस्ट के रूप में डॉ. सुनील जी(कुलपति राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय),मंत्री पी.सी.शर्मा(विधि एवं विधायी कार्य विभाग म.प्र शासन),श्री संजय जैन(जॉइंट सेकेरेट्री बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट), डॉ. शेखर(सीनियर साइंटिस्ट सॉयल एंड कंसर्वशन दिल्ली),डॉ. प्रवीण टामोड जी(स्टेट अकादमिक कोऑर्डिनेटर),श्री हेमंत वर्मा जी(प्रेसिडेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर ग्वालियर) इन सभी प्रबुद्धजनों से हमारी संस्था के बाल वैज्ञानिक मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे है । हमारी संस्था के सम्मानीय प्राचार्य व राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक श्री विनोद परमार जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में हमारी संस्था के बाल वैज्ञानिक-सुजल मुलेवा, ओम परमार,कु.साक्षी परमार,कु.आयुषी सोलंकी साथ ही हमारी संस्था के मार्गदर्शक शिक्षक में श्री दीपक परमार,निधि पाण्डे पूरे दल के साथ तीन दिवसीय विज्ञान महाकुम्भ में शिरकत कर रहे है ।धन्यवाद