बड़वानी में बड़वानी ज़िले के 52 गांव में लगभग 3500 परिवार को घर तक ये संकल्प पत्र के माध्यम से सीरवी बंधुओ

बड़वानी/म.प्र:- अखिल भारतीय सीरवी महासभा जिला बड़वानी में बड़वानी ज़िले के 52 गांव में लगभग 3500 परिवार को घर तक ये संकल्प पत्र के माध्यम से सीरवी बंधुओ को कोरोना से कैसे बचाव किया जाए और क्या-क्या सावधानी रखना है,यह कार्य ज़िला संगठन बड़वानी ने इस संकल्प पत्र में पूरा विस्तार से बताया गया है, साथ ही अध्यक्ष श्री दिनेश जी चौधरी ने बताया कि ये संकल्प पत्र बडवानी ज़िले के प्रत्येक सिर्वी बंधुओ के घर तक पहुँचाया गया है, जिससे कि सभी बंधु-बांधव इसे पढ़ कर कोरोना से बचाव व सावधानी कैसे रखे ।
श्री आईजी नमः
स्वस्थ सिर्वी समाज के निर्माण के लिए
————————————
++ शुभ संकल्प पत्र ++

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा जिला संगठन बडवानी म.प्र. जिले मे निवासरत स्वजातिय बंधुऔ से अपिल करता है कि लाँक डाउन के खुलने के बाद कोरोना वायरस की महामारी से ( बचाव )सुरक्षा के लिये आप सभी को स्वस्थ सिर्वी समाज के निर्माण के लिये शुभ संकल्प पत्र दिये जा रहे है । इस संकल्प पत्र का अनुपालन करके सशक्त सिर्वी समाज का परिचय दे।
1-मै आज से सौशल डिस्टेसिंग का पालन निरंतर करुगा।
2-मै खेत मे या बाहर निकलने पर हमेशा मास्क का उपयोग करुगा।
3-मै समाज कल्याण के लिये सेनिटाइजर व साबुन से हाथ व शरीर साफ रखुगा।
4-मै घर से बाहर निकलते ही प्रत्येक दुसरे सदस्य से दो मीटर या दो गज की दुरी पर ही रहुगा।
5-मै फ्रीज मे रखी हुई वस्तुऔ या ठन्डे पेय पदार्थो को ग्रहण नही करूगा।
6- मै योग ,प्राणायाम प्रतिदिन करूगा।
7- मै तुलसी के पत्ते, हल्दी, अदरक , मसाला का सेवन करूगा।
8-मै पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमो मे कम से कम सदस्य शामिल करने के लिये प्रयन्तशिल रहुगा।
9-मै समाज की रूढीवादी कुरूतियो मे परिवर्तन करने का प्रयास करूगा।
10- मै आर्थिक(रूपया- पैसा) बचत करने का प्रयास करूगा।
11- मै मेरे परिवार को सुरक्षित रखने लिये घर पर रहकर स्वचछता ,शुद्ध खानपान , शरीर स्वस्थता का पूर्णतः ध्यान रखुगा।

अध्यक्ष /महासचिव
जिला संगठन बडवानी म. प्र.

Recent Posts