बेंगलोर:–सीरवी आई माता सेवा संघ के.आर. पुरम ने मनाया माही बीज पर्व एवं आठवाँ वार्षिक सम्मेलन। 

सीरवी आई माता सेवा संघ के.आर. पुरम ने मनाया माही बीज पर्व एवं आठवाँ वार्षिक सम्मेलन।

बेंगलोर/ सीरवी आई माता सेवा संघ ट्रस्ट के. आर. पुरम का आठवाँ वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज पर्व बड़े धुमधाम से मनाया गया। माही बीज की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की तरह भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों ने एक बढकर एक माताजी के भजनों की शानदार प्रसतुति दी। 31 जनवरी शुक्रवार सुबह प्रात:काल को मंत्रोच्चार के साथ श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना महामंगल आरती हवन अनुष्ठान और ध्वजारोहण किया गया। माताजी के दिव्य दर्शन हेतु प्रात: काल से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दस बजे से धर्म सभा का आयोजन शुरू हुआ जिसमें संस्थान के अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वागत भाषण के साथ धर्म सभा आगाज हुआ, सचिव महोदय ने वार्षिक आय व्यय की विस्तृत जानकारी देते हुए किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष मोहनलालजी गहलोत ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में संगठित होकर कार्य करने पर जोर दिया। पेमारामजी बर्फा ने हमारे जीवन में खेल का महत्व बताते हुए खेल संबंधी जानकारियां दी। समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को भंवरलालजी मुलेवा की ओर से पारितोषिक उपहार देकर विद्यार्थियों का होसला बढाया। डॉक्टर मदन गहलोत के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देते हुए कहा कि अपने दैनिक जीवन की शुरुआत योगा ओर सुबह के भ्रमण से करनी चाहिए। उपाध्यक्ष बींजारामजी गहलोत द्वारा सभा को संबोधित कर कार्यक्रम का समापन समारोह किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बींजारामजी गहलोत कोषाध्यक्ष प्रमोद सोलंकी केवलचंद पंवार प्रकाश गहलोत राजूराम राठौड़ तेज सिंह राठौड़ अणदाराम राठौड मिश्रीलाल चोयल, नवयुवक मंडल, गैर मंडल एवं महिला मंडल के साथ समस्त सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन सचिव मोहनलाल मुलेवा ने किया।

Recent Posts