शीतला माता को लगाया ठंडे पकवानों का भोग
13/03/22/सोमवार बेंगलुरू: लक्ष्मी नारायणपुरा प्रकाश नगर,स्थित शितला माता मंदिर परिसर में सोमवार सुबह राजस्थान के विभिन्न समुदाय की महिलाएं राजस्थानी परिवेश में सज-धजकर हाथ में पूजा की थाली लिए महिलाएं शीतला माता के भजन गाती हुई माँ शीतला के मंदिर पहुंची।यहा सबसे पहले उन्होंने पथवारी की पूजा की इसके बाद मां शीतला की पूजा -अर्चना कर विभिन्न शीतल पकवानों का भोग लगाया ।बलेपेट वडेर के सचिव नारायणलाल लचेटा ने बताया की मां शीतला को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है। इसलिए महिलाएं पूजन से ठीक एक दिन पहले शाम को माता को भोग लगाने के लिए बसौड़ा में मीठे चावल, कढ़ी चने की दाल,हलवा ,बिना नमक की पूड़ी आदि एक दिन पहले ही रात में बनाकर रख लेती है ।सुबह घर व मंदिर में माता की पूज्-अर्चना कर महिलाएं शीतला माता को बसौड़ा का प्रसाद चढ़ाती है।इस अवसर पर मगनी बाई,चम्पा बाई, विमला बाई,मांगी बाई, प्रेमा, कमला बाई, मंजू ,कोशलिया, सौयता, शतू बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।