बाली | बाली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आईमाताजी का मेला शनिवार तथा रविवार काे आयोजित किया जाएगा। मेले में शोभायात्रा, प्रतिभावान सम्मान समारोह, भजन संध्या, चढ़ावे की बोलियों सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हाेगा। अायाेजन समिति के खेताराम महाराज ने बताया कि सीरवी समाज व आईजी युवा समिति बाली के तत्वावधान में आई माताजी की शोभा यात्रा एवं वरघोड़ा भादरवी बीज एक सितम्बर रविवार को सुबह 10 बजे निकाला जाएगा। साथ ही दोपहर को प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। साथ आईजी चौक वडेर में 1 सितम्बर को प्रात 7 बजे चढ़ावे की बोलिया बोली जाएगी। कार्यक्रम में पूज्य संत भंवर महाराज नारलाई, मुख्य अतिथि संत सुरजनदास रामद्वारा पाली, बाली नगर पालिका अध्यक्ष लखमाराम मुलेवा, विशिष्ठ अतिथि डॉ. आशाराम सीरवी वैज्ञानिक केन्द्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान, झांसी उपस्थित होंगे। वहीं एक दिन पूर्व शनिवार की शाम को भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में भजन गायक महेन्द्र वैष्णव एण्ड पार्टी, ओमभारती गोस्वामी एण्ड पार्टी जोधपुर व भजन गायिका एक्ट्रेस दीपिका राव जोधपुर के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।