20 मई 2019 बगड़ी नगर। कस्बे के पुलिस थाना के पास स्थित बगेची में जती भगा बाबा के नव निर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ रविवार को आई माता बडेर टाकणिया का बास से कलशयात्रा से हुआ।
कलश यात्रा को लेकर महिलाओं में उत्साह था। कलशयात्रा में महिलाएं आई माता के मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। जबकि पुरषाें ने हाथों में माताजी की ज्योत ले रखी थी व आई माता के जयकारे लगा रहे थे। वहीं रथ में मौजूद मेसिया धूणी के नंदाराम महाराज व कथावाचक संत मनोज कुमार पर पुष्पवर्षा हो रही थी। कलशयात्रा वडेर से रामदेवरा चौक होते हुए पुलिस थाना के पास बगेची स्थित समाधि स्थल पहुंची। यहां पर पंडित आनन्दप्रकाश व्यास ने कलश का बधावणा किया व गणपति पूजन किया। उसके पश्चात कलशयात्रा के साथ लाई गई। जती भगा बाबा की मूर्ति को धान्याधिवास में स्थापित किया। नव कुंडीय हवन वेदी की पूजा-अर्चना करने के बाद यज्ञशाला में अग्नि की स्थापना की गई।
आज होंगे ये कार्यक्रम
सुबह यजमानों के साथ पंडितों द्वारा लक्ष्मी हवन करने के साथ ही मूर्तियों का जलाधिवास किया जाएगा। दोपहर में कथा वाचक मनोज कुमार राठौड़ मध्य प्रदेश द्वारा रामायण एवं गीता पर आधारित संगीतमय भजन व प्रवचन दिए जाएंगे। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। इस माैके पर अध्यक्ष बालूराम हाम्बड़, सचिव रूपाराम सैणचा, कोषाध्यक्ष चैनाराम गहलोत, कोटवाल लादूराम सोलंकी, हरजीराम बर्फा, जमेदारी मगाराम गहलोत, मांगीलाल गहलोत, शेषाराम पंवार, डवराराम पंवार झझेड़ी, दानाराम गहलोत विशाखापट्नम, भूंडाराम काग एडवोकेट, रामेश्वर चौधरी, मोहनलाल सोलंकी आदि मौजूद थे।