23 मई 2019 बगड़ी नगर । जती भगा बाबा के नवनिर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव काे लेकर बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह यजमानों के साथ पंडितों द्वारा हवन कार्य, मोबण पूजन, प्रधान हवन के बाद सीरवी समाज के धर्मगुरु आई माता के दीवान माधवसिंह का स्वागत कर बधावणा किया। आई माता की भेल के साथ रथ पर धर्मगुरु दीवान एवं संत नंदाराम महाराज को बैठाकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सीरवी समाज की महिलाएं मंगलगान के साथ नृत्य करते हुए चल रही थी। इससे पूर्व सोमवार की रात्रि को भजन संध्या का अायाेजन किया गया। भजन संध्या का अागाज गणपति वंदना से हुअा। इसके बाद कलाकार गजेंद्र राव ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस अवसर पर बालूराम हाम्बड़, रूपाराम सैणचा, चैनाराम गहलोत,कोटवाल लादूराम सोलंकी, हरजीराम बर्फा, जमेदारी मगाराम गहलोत, मांगीलाल गहलोत, दानाराम गहलोत विशाखापट्नम, रूगाराम मुलेवा चायनी, भंवरलाल सैणचा, रुगाराम सैणचा सूरत, वेनाराम गहलोत, ताराराम लचेटा बोरिया, रूपाराम सैणचा डोली, चुन्नीलाल पंवार, मांगीलाल चोगानिया, भूण्डाराम काग एडवोकेट, बाबूलाल गहलोत लाकेटिया आदि मौजूद थे।
बोलियों में बढ़चढ़ कर लिया भाग : पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रमों में यजमानों द्वारा लाभ लेने के लिए कई बोलियां लगाई गई। जती भगा बाबा की मूर्ति के तिलक की बोली लाभार्थी डूंगाराम चैनाराम सोलंकी केरिया की,हार पहनाने की बोली मूलाराम लुम्बाराम खारचिया की, बाबा के श्रृंगार की बोली अमराराम बर्फा हनुमान सागर की रही। महाआरती की बोली भलाराम आदाराम बर्फा बगेची की व मोबण की बोली लखाराम की रही।
बोली लाभार्थी परिवार ने किया बधावणा
शोभायात्रा बस स्टैंड से रामदेवरा रोड व आई माता वडेर होते हुए बगेची पहुंची। यहां सीरवी समाज आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह का बोली के लाभार्थी वेनाराम सैणचा परिवार ने बधावणा किया। सीरवी समाज के यजमानों के साथ नवकुंडीय यज्ञशाला के हवन कुण्ड में आहुतियां दी। यज्ञाचार्य हिंद्रप्रकाश ओझा, ग्रामाचार्य रामचंद्र ओझा व मनोज व्यास के आचार्यत्व में मुख्य यजमान डवराराम शेषाराम पुत्र पुखाराम जंदेड़ी के साथ 72 श्रद्धालुओं ने सप|ीक हवन कुण्ड में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की गई।