प्रान्तीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा के नेतृत्व में नेहा काग प्रकरण को लेकर मनावर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा…

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा प्रान्तीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा के नेतृत्व में नेहा काग प्रकरण को लेकर मनावर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा…
—————————————————-
*मनावर/मध्यप्रदेश* मनावर तहसील के ग्राम लुन्हेरा सड़क से विगत दिनों नेहा पिता गोविंद काग के लापता होने से पुलिस थाना मनावर में परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी परंतु 1 माह 20 दिन होने के बावजूद मनावर पुलिस प्रशासन द्वारा नेहा को परिजनों के सुपुर्द नहीं किया गया। इससे ग्राम लुन्हेरा के सिर्वी समाज के आह्वान पर आज गुरूवार को केन्द्रीय समिति सदस्य मोहनजी भायल,अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती वीआईपी, प्रान्तीय न्याय सचिव एडवोकेट बाबुलाल जी गेहलोत,राजनीतिक सचिव अशोक जी सतपुड़ा, भवन निर्माण सचिव जगदीश जी जमादारी, ओंकारेश्वर ट्रस्ट उपाध्यक्ष भानालाल जी सोलंकी, महेश्वर ट्रस्ट उपाध्यक्ष लक्ष्मण जी परिहार, निमाड़ जिलाध्यक्ष राधेश्याम जी मुकाती, मनावर तहसील अध्यक्ष संदीप जी सेप्टा, कुक्षी तहसील अध्यक्ष जितेंद्र जी शिन्दे ,गंधवानी तहसील अध्यक्ष किशोर जी काग,जिला पंचायत सदस्य कपिल जी सोलंकी व गणेश जी जर्मन,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय जी राठौर,सिर्वी महासभा युवा संगठन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र जी देवड़ा, प्रदेश प्रतिनिधि लखन जी एवं सोहन जी वीआईपी के नेतृत्व में पुलिस थाना मनावर पर थाना प्रभारी निरज बिरथरे को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि नेहा के बयान परिजनों के समक्ष नहीं कराए गए तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और सड़क पर चक्का जाम भी किया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन मनावर की रहेगी। ज्ञापन भेंट के दौरान मनावर,कुक्षी,गंधवानी तहसील से समाज बन्धु उपस्थित थे।थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने समाज बन्धुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि नेहा प्रकरण में पुलिस प्रशासन पुरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। हम शीघ्र नेहा की खोज कर परिजनों के सामने बयान कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Update by sureshseervisindra

Recent Posts