प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान में डॉक्टर की उपाधी हासिल करने पर डॉ. पलकिन (सीरवी चांदावत) को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ

प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान में
डॉक्टर की उपाधी हासिल करने पर डॉ. पलकिन (सीरवी चांदावत) को “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ

प्रतिभा परिवार परिचयः-
———————————-
पिताजीः-
श्री सुरेश सीरवी (9460218320) पुत्र श्री सुजानसिंह जी चांदावत (9413465895)
पलकिन होण्डा ऐजेन्सी
जोधपुर रोड़, बिलाड़ा

राजश्री पैट्रो सर्विस
अजमेर रोड़, बिलाड़ा
मूल निवासीः-पोलियावास,बिलाड़ा, जोधपुर

माताजीः-
श्रीमती कविता चौधरी
वरिष्ठ अध्यापिका (गणित)
रा.उ.मा.वि., पतालियावास, बिलाड़ा।

नानाजीः-
डॉ. स्वरुपराम जी चोयल 9414319464
सेवानिवृत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
निवासीः-पानी की टंकी के पास, बिलाड़ा।

डॉ. पलकिन (सीरवी चांदावत) ने श्री धर्मस्थला मंजुनाथेश्वर कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी और योग विज्ञान मेंगलोर के उजिरे, कर्नाटक से दिनांक 8 जुलाई 2023 को प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर प्राकृतिक चिकित्सा की शपथ ली।
महत्ति उपलब्धी हेतु सादर वन्दन..
प्रस्तुति-ओमप्रकाश पंवार, जोधपुर

Recent Posts