प्रांतीय अखिल भारतीय सीरवी महासभा हैदराबाद तेलंगाना के चुने गये पदाधिकारियों सम्मान समारोह
सीरवी समाज आईमाता बडेर शमशाबाद में 19-7-2022 मंगलवार को शाम 7.00 बजे से प्रांतीय अखिल भारतीय सीरवी महासभा हैदराबाद तेलंगाना के चुने गये पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री हरजीराम काग,उपाध्यक्ष प्रथम श्री हुकमाराम सेपटा कोरूमला, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री माणकचंद गहलोत विरमगुड़ा, सचिव श्री सोहनलाल हाम्मड़ मनिकोंडा, सह सचिव श्री गिरधारी लाल करमनघाट व कोषाध्यक्ष श्री प्रभुराम जी हाम्मड़ पटनचेरु और उनके साथ उनकी पूरी कार्यकारिणी कमेटी का पुष्प माला एवं साफा द्वारा समस्त कार्यकारणी का स्वागत किया गया l
इसमें तेलंगाना प्रदेश की सभी बडेरों के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारी कमेटी सदस्यों ने जो नई चुनी गई कमेटी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी
प्रांतीय अखिल भारतीय सीरवी महासभा तेलंगाना में अपने एरिया से पूर्व अध्यक्ष श्री हरजीराम काग ने अध्यक्ष पद जीतकर शमशाबाद बडेर का नाम किया है। सीरवी समाज बडेर शमशाबाद के सदस्यों ने निर्वाचित पूरी कमेटी का स्वागत सत्कार किया।
प्रांतीय महासभा की नवनिर्वाचित कमेटी ने पधारे सभी समाज बंधुओं को धन्यवाद अर्पित किया।अध्यक्ष साहब ने माताजी के जयकारे के साथ सभी को विश्वास दिलाया कि आगामी कार्यकाल में समाज में कुछ नया कर दिखाने एवं सबको साथ लेकर समाज में बहुत ही अच्छा कार्य करेंगे ,आप सभी की आशा और अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा आप सभी का मैं सदैव आभारी रहूंगा
नारी शक्ति के रूप में एक बार फिर स्थानीय महिला मंडल की सचिव एवम सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट की संपादक श्रीमती भारती परिहारिया (धर्मपत्नी कोषाध्यक्ष श्री हरिराम जी परिहारिया) राजूरामजी परिहार के साथ अपनी सुरीली आवाज में सफल मंच संचालन किया यह समाज के लिए बहुत ही बड़े गर्व की बात है।
इस सम्मान समारोह को करने के लिये अध्यक्ष श्री आशाराम गेहलोत महेश्वरम, सचिव श्री भूराराम परिहार , उपाध्यक्ष श्री मलाराम पंवार , श्री भोलाराम पंवार , कोषाध्यक्ष श्री हरीराम परिहारिया,सलाहकार श्री चेलाराम काग राजेन्द नगर, श्री राजूराम परिहार शमशाबाद, सदस्य श्री बाबूलाल पंवार काटेदान व महिला मंडल अध्यक्षा श्री मति पारी देवी काग शमशाबाद ने जिम्मा उठाया
सभी समाज बन्धुओं व पधारे हुये मेहमानों के लिये भोजन प्रसाद की व्यवस्था रखी गई ।
पधारे सभी मेहमानों ने स्वागत समारोह संपन्न होने के बाद भोजन प्रसाद ग्रहण किया
सभी ने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया