पाली / कस्बे के श्री जान राय विकास संस्था पीपलाद सैणचा समाज की ओर से श्री आई माता गाेशाला समिति समाद में दानदाताओं द्वारा दी गई जमीन के दायरे में 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया। वहीं पौधों की रक्षा हेतु 200 पोल लगाकर तारबंदी कर 3 साल के लिए सभी वृक्षों को गोद लिया। इस मौके पर जानराय मंदिर के पुजारी मंगला महाराज ने कहा कि जिंदगी के लिए ऑक्सीजन जरूरी है तथा ऑक्सीजन के लिए पेड़ जरूरी है। पेड़ों के बिना किसी का भी जीवन सफल नहीं होता है। सीरवी समाज प्रदेश महासचिव भंवरलाल सैणचा ने कहा कि एक पेड़ लगाने से 100 गायों का दान देने समान है। इस मौके पर समाज के पूर्व सरपंच भोमाराम सैणचा,नेमाराम मामावास लुंबाराम सारंगवास, पिताराम, नेतीराम, मिश्रीलाल, अमराराम, चिमनाराम, चैनाराम नैनाराम, रुगाराम सूरत आदि उपस्थित थे।
आर्य ने देवरिया गांव में किया पाैधराेपण
जैतारण | जैतारण के समीप देवरिया गांव में निरंजन आर्य अतिरिक्त मुख्य सचिव के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। आर्य ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन कर पौधरोपण किया। पौधरोपण के दौरान आर्य ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने की सीख दी। इस मौके पूर्व उपजिला प्रमुख गुणाराम सीरवी, गिरधारीसिंह उदावत, रूपाराम खोखर, प्रधानाचार्य रामरतन चाैधरी, चम्पालाल सैन, महेन्द्र पूनिया, जगदीश पालड़िया, चेतन छीपा, अशोक सेपटा आदि मौजूद रहे।