पाली/सोजत ब्लाक के ग्राम पंचायत बिलावास युतिका वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में *500 वृक्ष लगाए गए।

*युतिका वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण*

पाली/सोजत ब्लाक के ग्राम पंचायत बिलावास युतिका वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में *500 वृक्ष लगाए गए। ग्राम बिलावास के मॉडल चारागाह विकास में 450 पौधे तथा ग्राम पंचायत परिसर में 50 पौधे विभिन्न किस्म के लगाए गए।महोगनी जैक फ्रूट इमली जामुन नीम इत्यादि के 500 पौधे लगाए गए* ।

*बिलावस सरपंच डिंपल सीरवी ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत युतिका वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाया गया अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।*

सरपंच सीरवी ने बताया कि पौधे जीवन का मुख्य आधार है। इनसे ही सुखी संसार की कल्पना की जा सकती हैं।पौधों से प्राणवायु मिलने के साथ ही प्रकृति का संतुलन बना रहता है । पेड़ पौधों का धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी हैं। जिसे सभी को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक वृक्ष प्रतिवर्ष लगाना चाहिए। कोराना काल में ऑक्सीजन की कमी आई जो पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने की तरफ इशारा करती हैं। *मानव जीवन का मुख्य आधार ऑक्सीजन की पूर्ति हम नहीं कर सकते हैं लेकिन ऑक्सीजन की पूर्ति करने वाले वृक्षों को हम लगा सकते हैं।*
ग्राम पंचायत को हरा भरा करने के लिए संस्था की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपंच ने संस्था का आभार जताया ।ग्राम पंचायत परिसर में युतिका वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन जेठाराम गहलोत नरपत लाल हंसराज समन्वयक श्याम शर्मा के साथ पंचायत समिति सदस्य किरण पवार पंचायत सहायक विनय व्यास पूर्व सरपंच ढगलाराम। वार्ड पंच हेमाराम परेरी कुकी देवी आगलेचा। बंसी लाल पंवार जेठाराम हाम्बड नरपत सिंह राजपुरोहित संत घनश्याम दास गोवर्धन माली तेजाराम हेमाराम आगलेचा नारायण परेरिया भंवरी देवी वार्ड पंच भुंडाराम आगलेचा गौ सेवक इत्यादि के साथ सैकड़ों ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया।

Recent Posts