सीरवी समाज की एक होनहार प्रतिभा को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,पंजाब मे अध्ययन अनुदान देकर सम्मानित किया ।
दिनांक 6 नवम्बर 2019 को शिवजी नगर रडावा- बाली जिला-पाली राजस्थान के निवासी राहुल सीरवी ने LPU NEST मे आँल इण्डिया 7th रेंक हासिल कर समाज के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया। राहुल सीरवी का IIT व NIT दोनों में चयन हुआ है जिसके कारण LPU द्वारा प्रतिवर्ष एक लाख की अनुदान (grant) दी जायेगी । वर्तमान मे राहुल सीरवी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुरत, गुजरात मे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे B.TECH की पढाई कर रहा है। राहुल सीरवी की JEE एडवांस मे अच्छी रेंक आने पर, एलन कोचिंग सेंटर कोटा ने भी मेडल, लेपटॉप, बैग एंड वॉटर बॉटल देकर भी सम्मानित किया तथा सीरवी समाज ने भी हर जगह होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह मे भी सम्मानित किया। राहुल सीरवीअपनी सफलता का श्रेय पिता गेनाराम चौधरी जो दिव्यांग हैं व माता श्रीमती सोनिया चौधरी को देता है।राहुल शुरू से ही प्रतिभावान रहा है।10th CBSE Board मे 10 CGPA अंक प्राप्त किये थे।
LPU का Prize HRD Minister union minister of india govt . Sh.Ramesh pokhriyal ‘Nishank’ के द्वारा 30 हजार लोगों की उपस्थिति में दिया गया। इस न्यूज की जानकारी उनके पिताजी गेनारामजी सीरवी द्वारा दी गई।
समाचार विज्ञप्ति:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।