रानी तहसील मुख्यालय से 18 किमी दूर राबड़िया, ढारिया, जवाली, नादाना जोधान और आकड़ावास के मध्य जवाली रेलवे स्टेशन के सामने पंचायत मुख्यालय का गांव है- *सालरीया*।
छत्तीस कौम के लगभग 400 घर की बस्ती सालरिया में सभी जातियों का निवास है।
यहां पर सीरवी समाज के लगभग 170 घर है जिनमें चोयल,परमार,परिहार, मुलेवा काग, हाम्बड़ और भायल निवास करते हैं।
यहां पर श्री आई माताजी का बडेर बहुत पुराना है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०४६ जेठ सुदी छठ सन् 1990 में श्री आई माता जी के धर्मरथ भैल, जति मोती बाबा जी और परम पूज्य दीवान साहब श्री माधव सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी। बडेर के सामने हाल बना हुआ है लेकिन वर्तमान समय में आवश्यक सुविधाओं का यहां अभाव है।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री चंदूलाल जी वेलाजी चोयल, जमादारी श्री हरजीराम जी नथाराम जी परमार और पुजारी श्री गमनाराम जी नत्थाजी परमार* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है।
सरकारी नौकरी में यहां से *श्री धन्नाराम जी थानारामजी चोयल विद्युत विभाग जवाली में कनिष्ठ अभियंता* के पद पर कार्य कर रहे हैं। श्री दिनेश चंदूलाल जी चोयल बीएससी आईआईटी पास आउट है, श्री राजू चंदूलाल जी चोयल फार्मेसी डॉक्टर पास आउट है।
राजनीति में यहां पर *श्रीमती मोहनी देवी गजाराम जी परिहार सालरिया की सरपंच रही* है।
व्यापार व्यवसाय में यहां से सूरत,अहमदाबाद, मुंबई, पुणे और कोल्हापुर में सीरवी बंधु अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में श्री भानाराम जी चमनाजी चोयल मुंबई, श्री कानाराम जी ओटाजी चोयल और श्री देवारामजी गेपाजी चोयल मुंबई गए थे।
विकास कार्य में *श्री चंदूलाल जी वेलाजी चोयल* ने सालरिया विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया, यहां पर 415 विद्यार्थियों को विद्यालय बैग वितरण किये, अंजनेश्वर महादेव मंदिर में ट्यूबवेल करवाया, कालावाड़ मंदिर पर फर्श की लादियां लगवाई और नारलाई में नाल की सीढ़ियों में योगदान किया, देवली पाबूजी गौशाला में सन् 2004 में ₹21000/- और आईजी विद्यापीठ जवाली में भूमि क्रय में 51000 में भेंट कर विद्यापीठ छात्रावास में एक कमरा निर्माण करवाया। इस क्षेत्र में एक मात्र आप द्वारा अब तक *तीन बार श्री आई माताजी धर्म रथ भैल को निमंत्रित कर बधावा* किया है।
यहां से श्री भूराराम जी नाराजी चोयल ने विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया, विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण पिपलिया बेरा के चोयल परिवार द्वारा करवाया गया। श्रीमांगीलाल जी नत्थाजी चोयल द्वारा विद्यालय में प्याऊ का निर्माण करवाया गया। श्री शेषाराम जी हरजीजी परमार द्वारा आईजी विद्यापीठ जवाली छात्रावास में ₹251000 के बर्तन दिए गए।
श्री इन्द्र लाल वजारामजी चोयल जसवंत स्वीट कोल्हापुर द्वारा श्री आईजी विद्यापीठ में ढाई लाख रुपए का सहयोग किया और जवाली रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण करवाया। श्री ललित नत्थारामजी चोयल पुणे द्वारा विश्वेश्वरी गौशाला जोधपुर में एक लाख रुपए का दान किया गया। श्री चेनाराम दीपाजी चोयल पुणे द्वारा श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में एक लाख 21 हजार रुपए भेंट किये और रानी मोती बाबा छात्रावास में 51000 भेंट किये।
*श्री भूराराम जी नाराजी चोयल मीरा भायंदर मुम्बई बडेर के सचिव रहे, श्री चंदूलाल जी वेलाजी चोयल मीरा भयंदर मुंबई बडेर के सलाहकार रहे। श्री इन्द्र लालजी वजाराम जी चोयल वर्तमान में कोल्हापुर में सचिव पद का दायित्व निर्वहन कर रहे है*।
सालरिया में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में धर्म सभा का आयोजन किया गया सभा में माताओं बहनों और बांडेरुओं ने माताजी के इतिहास को तन्मयता से सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सालरिया गांव के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की श्री आई माताजी से कामना करता हूं-दीपाराम काग गुड़िया।