रानी तहसील मुख्यालय से 22 किमी दूर जवाली, खोड़, सेदरिया, ओडवाडिया और डूठारिया के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है- *इटन्दरा मेड़तियान*।
छत्तीस कौम के लगभग 700 घर की बस्ती *इटन्दरा मेड़तियान सीरवी बाहुल्य गांव है* जिनमें अन्य जातियों में मेणा, मेघवाल, देवासी, कुम्हार,जणवा, जैन,भील, राजपूत, सुथार,सुनार, दर्जी, ब्राह्मण, वैष्णव, मालवीय लोहार, हरिजन और ढोली यहां बसते हैं
इटन्दरा मेड़तियान में सीरवी समाज के लगभग 250 घर है *जिनमें काग सर्वाधिक है* अन्य गौत्र में परमार,बरफा, हाम्बड़ और मुलेवा यहां बसे हुए हैं।
यहां पर श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा सन् *1998 में वैशाख सुदी छठ को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई थी*।
श्री आई माताजी का बडेर पुराना है सामने सीरवी समाज का शानदार सभा भवन बना हुआ है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं गांव के बाहर और चार बीघा का भूखंड लिया है जिसकी चारदीवारी बनाई जा चुकी है बहुत गहरा है इसलिए भरपूर भरती भरनी होगी।
वर्तमान में यहां पर *कोटवाल श्री बदाराम जी शेराजी परमार, जमादारी श्री तेजाराम जी पकाजी काग और पुजारी श्री पेमारामजी लादाजी काग* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
सरकारी नौकरी में यहां से श्री मोहनलाल जी जगाजी काग डुठारिया में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।
इटन्दरा मेड़तियान में सीरवी समाज की राजनीति में भी हिस्सेदारी है जिनमें *श्री भंवरलाल जी पूनारामजी काग इटन्दरा मेड़तियान के वर्तमान सरपंच* पद पर आसीन है। श्री *मांगीलाल जी चुन्नीलाल जी परमार भाजपा ईकाई के अध्यक्ष* पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
यहां से व्यापार व्यवसाय में सीरवी बंधु इटन्दरा मेड़तियान सोमेसर, अहमदाबाद, नवसारी, सूरत, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में फल फूल रहे हैं।
यहां से दक्षिण भारत के लिए सर्वप्रथम स्वर्गीय पकाराम जी रतनाजी काग पूना, स्वर्गीय रुपाराम जी चतराजी काग, पकाराम जी इन्दाजी काग और नगाराम जी इन्दाजी हाम्बड़ मुंबई गए।
ग्राम विकास के कार्य में श्री नत्थाराम जी रामाजी काग ने धजावाला हनुमान जी प्याऊ पर अवाला निर्माण करवाया। श्री रुपारामजी चतराजी काग, पकाराम जी इन्दाजी काग, जीवाराम जी मांगीलाल जी काग ने श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में एक एक कमरा निर्माण करवाया। श्री नगारामजी इन्दाजी हाम्बड़ द्वारा श्री आईजी विद्यापीठ को एम्बुलेंस भेंट की।
*इटन्दरा मेड़तियान में सीरवी विकास संस्थान के नाम से ट्रस्ट बना हुआ है जिसके अध्यक्ष पद पर श्री मानाराम जी डूंगाराम जी काग आसीन है, श्री खूमाराम जी चेनाराम जी हाम्बड़ उपाध्यक्ष, श्री मूलारामजी दीपाजी परमार सचिव, श्री नगारामजी इन्दाजी हाम्बड़ कोषाध्यक्ष पद* पर अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं और विकास कार्य करवा रहे हैं।
दक्षिण भारत की संस्थाओं में पदाधिकारी रुप में *श्री मानाराम जी डूंगाराम जी काग नालासोपारा मुम्बई बडेर के अध्यक्ष रहे, श्री उमाराम जी शेराजी परमार गोरपड़ी पूना बडेर के कोषाध्यक्ष रहे तथा रुपारामजी चतराजी काग श्री आईजी विद्यापीठ जवाली के कोषाध्यक्ष* रहे।
18 नवंबर 2023 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का इटन्दरा मेड़तियान में शानदार बधावा किया गया,जैन समाज की सजी हुई गलियों से गुजरते हुए श्री आई माताजी बडेर पर बधावा सम्पन्न हुआ।
*रात में धर्म सभा में भी विशाल स्तर पर माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को सुना* एवं प्रसन्नता व्यक्त की।रात में लगभग बारह बजे तक पूर्ण मनोयोग से विशेष रुचि के साथ सभी रुके हुए रहे,यह आस्था की मिसाल है।
इटन्दरा मेड़तियान गांव के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की कामना करता हूं-दीपाराम काग गुड़िया।