तहसील मुख्यालय सोजत सिटी से 8 किलोमीटर दूर सोजत रोड़, पाचुंडा कलां, पाचुंडा खुर्द,सरदारपुरा, सोजत नगर, बासनी तिलवाड़िया और आलावास के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है *- सियाट।*
छत्तीस कौम की लगभग 2500 घर की बस्ती सियाट में लगभग सभी जातियों का निवास है, केवल चारण, गुर्जर और माली नहीं है।
*सियाट गांव में एक तिहाई सीरवी है, सीरवी समाज के सियाट में लगभग 950 घर है,* जिनमें गहलोत, आगलेचा, चोयल, सोलंकी, मुलेवा, परिहार, भायल, बरफा,काग,सेपटा, सिंदड़ा, हाम्बड़, सैणचा, सानपुरा और पंवार सहित कुल 15 गौत्र अब यहां निवास कर रहे हैं।
यहां पर श्री आई माता जी का बडेर बहुत भव्य और विशाल बना हुआ है जो आसपास के क्षेत्र में नामचीन है,*इस बडेर का निर्माण सोमपुरा रुप में श्री पेमाराम जी काग पिंडवाड़ा वालों द्वारा किया गया जिसकी नक्कासी बहुत भव्य है।* पास में शानदार सीरवी समाज का भवन बना हुआ है जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
*यहां श्री आई माताजी के बडेर की प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत् 2074 जेठ बदी छठ बुधवार दिनांक 17 मई 2017 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब श्री माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई।*
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री पूनाराम जी खरताजी गहलोत जमादारी श्री ढगलाराम जी मुलाजी आगलेचा और पुजारी श्री खींवाराम जी गोमाजी भायल* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
सरकारी सेवा में यहां से *श्री ताराराम जी चौथाजी गहलोत सिंचाई विभाग पाली में X.En के पद पर सेवा दे रहे हैं,श्री नेमाराम जी पन्नाराम जी गहलोत एईएन पंचायत समिति सोजत में सेवा देते हुए दीवान साहब माधव सिंह जी के सानिध्य में भेंसाणा में आईजी वाटिका निर्माण में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉक्टर जगदीशजी हुक्काराम जी भायल बगड़ी नगर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, डॉक्टर दुदाराम जी रुगाराम जी गहलोत मथुरा दास माथुर जोधपुर में अपनी सेवा दे रहे है, डॉक्टर सुमन दुदाराम जी गहलोत नेत्र रोग विशेषज्ञ है, डॉक्टर गौतम ढगलाराम जी आगलेचा सुमेरपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं श्री विशाल खेताराम जी गहलोत पायलट के रूप में एयर इंडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं, श्री मंगलाराम जी पन्नाराम जी गहलोत जोधपुर जिले में व्याख्याता है,श्री निर्मलजी घेंवरराम जी आगलेचा नागालैंड में कमांडो है, श्री केवलजी अचलाराम जी गहलोत उदलियावास में अध्यापक है, श्री पोकररामजी पुखजी गहलोत विद्युत विभाग सोजत रोड में यूडीसी है, श्री *छैलाराम जी पुनाजी सानपुरा सोजत नगर जलदाय विभाग में AAO है, श्री मोहनलाल जी हुकाजी भायल सोजत नगर में कंपाउंडर है, श्री भंवरलाल जी खींवाराम जी सोलंकी सिक्योरिटी में डीवाइएसपी है, डॉक्टर गणेशजी भूंडारामजी आगलेचा मुंबई में बीडीएस है, डॉक्टर दिनेश जी भूण्डारामजी गहलोत एमबीबीएस किए हुए बेंगलुरु में सेवा दे रहे हैं।*
सियाट की राजनीति में सीरवी समाज का डंका रहा है यहां की राजनीति में *श्री मिश्रीलाल जी चेलाराम जी गहलोत तीन बार निर्विरोध सरपंच रहे हैं, श्री देवाराम जी चौथाराम जी सोलंकी सरपंच रहे, आपकी धर्मपत्नी चौथाई देवी देवाराम जी सोलंकी भी सरपंच रही, श्री देवाराम जी चौथाराम जी सोलंकी पंचायत समिति सदस्य रहे। स्वर्गीय घीसूलाल जी लूम्बाराम जी सैणचा सरपंच रहे स्वर्गीय भूराराम जी भोमाराम जी भायल सरपंच रहे। श्री कुकारामजी पन्नाराम जी सोलंकी कार्यवाहक सरपंच रहे, स्वर्गीय भगाराम जी गोमाराम जी चोयल उप सरपंच रहे। श्री खेताराम जी तिलोकजी सोलंकी उप सरपंच रहे तथा श्री रूगाराम जी नेनाराम जी गहलोत वर्तमान में सियाट पंचायत के उप सरपंच है।*
व्यापार व्यवसाय में सियाट के सीरवी बंधु सियाट, सोजत रोड, सोजत नगर, जोधपुर, अहमदाबाद, सूरत, वापी, वलसाड, बड़ौदा, मुंबई, पुणे, गोवा, हैदराबाद, बेंगलुरु, मैसूर, होसुर चेन्नई, कालीकट और कोयंबटूर में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
सियाट से सर्वप्रथम श्री भूराराम जी भोमाराम जी भायल चेन्नई गए, श्री जोगाराम जी भानाजी चेन्नई गए और श्री दुदाराम जी पुखारामजी आगलेचा ने सर्वप्रथम बेंगलुरु में अपना प्रतिष्ठान प्रारंभ किया।
ग्राम विकास के कार्यों में *श्री चुतरारामजी कुशालजी आगलेचा की प्रेरणा से पुत्र श्री बाबूलाल जी आगलेचा द्वारा बडेरडा ढाणी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण करवाया*।श्री हड़िंगरामजी जीतारामजी गहलोत ने सोजत रोड छात्रावास में कमरा निर्माण करवाया। आपने श्री कालका माता मंदिर में हॉल निर्माण भी करवाया। श्री भूरारामजी भोमारामजी भायल ने भी सोजत रोड छात्रावास में कमरा निर्माण करवाया तथा शमशान घाट में हाल का निर्माण करवाया। श्री शेषारामजी घीसाजी गहलोत ने कालका माता मंदिर पर प्याऊ और आवाले का निर्माण करवाया। श्री जस्सारामजी चिमनाजी गहलोत ने कालका माता मंदिर पर कबूतरों का चबूतरा निर्माण करवाया। श्री कोलारामजी जीताजी गहलोत ने कालका माता मंदिर पर मुख्य द्वार का निर्माण करवाया। श्री पन्नारामजी मोतीरामजी गहलोत ने कालका माता मंदिर पर हाल का निर्माण करवाया। श्री नेनाराम जी अचलारामजी पुत्र श्री कुशालराम जी गहलोत बेरा डोली के द्वारा बिजली घर के पास प्याऊ का निर्माण करवाया। श्री नानकरामजी चंदाराम जी गहलोत द्वारा केसरिया कंवर जी मंदिर पर हाल बनवाई और आपके द्वारा ही मुख्य द्वार का निर्माण करवाया गया। श्री पेमारामजी गंगारामजी तेजराजजी पुत्र श्री शेषारामजी आगलेचा द्वारा कोयटा मोड़ पर ग्राम का प्रवेश द्वार बनाया गया।
सीरवी समाज की गैर मंडल सियाट द्वारा केशरिया कंवर जी की हाल का निर्माण करवाया गया। मिश्रीलालजी मोहन लाल जी पुत्र श्री चेलाजी गहलोत बेरा काकङीया के द्वारा बेदेङा की ढाणी स्कूल मे प्याऊ का निर्माण करवा कर मोटर पंप सहित फिटिंग करवाई गई। श्री कुन्नारामजी गुमनारामजी सोलंकी द्वारा केसरिया कंवर जी मंदिर पर प्याऊ का निर्माण करवाया गया। श्री नारायण लाल जी पन्नालालजी बरफा द्वारा कोऑपरेटिव के पास प्याऊ का निर्माण करवाया गया। श्री लखाराम जी केरारामजी बरफा द्वारा श्मशान घाट के चार दिवारी करवाई गई। हिम्मतारामजी भूण्डारामजी पुत्र श्री नानकजी आगलेचा बेरा जोङवाला द्वारा शमसान में हाल का निर्माण करवाया गया । श्री उम्मेदरामजी मालारामजी परिहार द्वारा भी शमशान में हाल के निर्माण में सहयोग किया गया। सेपटा और सोलंकी परिवार द्वारा देवनारायण भगवान के मंदिर का निर्माण करवाया गया।
दक्षिण भारत के बडेर और संगठनों के पदाधिकारी रूप में *श्री बाबूलालजी चुतरारामजी आगलेचा श्रीवासुदेव जी महाराज के ट्रस्ट चंदावल नगर के लंबे समय से अध्यक्ष पद को सुशोभित करते हुए वासुदेवजी महाराज के सच्चे शिष्य रुप में गुरु की शिक्षाओं और उनके नियमों का पूरे भारत में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। और नींव के पत्थर के रूप में आप वासुदेव जी महाराज के धर्म का प्रचार कर रहे हैं, आप सियाट बडेर के *सिरवी समाज ट्रस्ट सियाट उपाध्यक्ष* भी है।
*श्री खेतारामजी हड़िंगजी गहलोत ट्रिप्लीकेन चैन्नई बडेर के अध्यक्ष* पद को सुशोभित कर रहे हैं आप ट्रिप्लीकेन बडेर के काफी वर्षों तक सचिव पद पर आसीन रहे हैं।
*श्री पारसमल जी लालाराम जी आगलेचा वन्दवासी चैन्नई बडेर के अध्यक्ष* पद को सुशोभित कर रहे हैं।
*स्वर्गीय हेमाराम जी देवाजी चोयल महालक्ष्मी ले आउट बंगलौर बडेर के अध्यक्ष* रहे हैं।
*सियाट बडेर ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर श्री रूगाराम जी नेनाजी गहलोत बेरा डोली , उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी चुतरारामजी आगलेचा, कोषाध्यक्ष श्री भंवरलालजी भूरारामजी भायल , एवम् सचिव के पद पर श्री रामलालजी खूमाजी आगलेचा बेरा केरिया अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है।*
सभी समाज बंधु अपने धर्म के प्रति सजग एवम जागरूक है।
सियाट के सीरवी राजाराम जी चुतरारामजी गहलोत बीस वर्ष से योग धारण कर वर्तमान में *काशी मठ में महंत* पद धारण किये हुए हैं।
22 जनवरी 2024 को श्री राम लला अयोध्या में विराजमान हुए हैं पर इस दिन को देखने के लिए वर्ष 1992 को कार सेवकों की कार सेवा को भुलाया नहीं जा सकता।उस कार सेवा में सियाट के *सीरवी कानाराम जी कुशालजी मुलेवा भी दस दिन की जेल यात्रा* कर इस दिन का इन्तज़ार कर रहे थे।
सियाट में बडेर प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात समाज में हुआ बिखराव आज दिन तक यथावत है जो खेदजनक और सोचनीय है, इससे सियाट के विकास में रुकावट आई है। सीरवी समाज के कोटवाल जमादारी, खूंटियां पंच और बांडेरुओं को मिल बैठकर थोड़ा गम खाकर समाधान निकाला जाना चाहिए जो सभी के हित में रहेगा।
सीरवी समाज सियाट की पुनः एकता के साथ चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।