पाली:–तहसील मुख्यालय सुमेरपुर से लगभग 35 किमी दूर खूणी का गुड़ा,मांडल, केनपुरा, धणा, लापोद,बड़गांवड़ा और बालराई के पास पाली सुमेरपुर हाईवे पर पाली से 40 किमी दूर पंचायत मुख्यालय का गांव है -ढोला

तहसील मुख्यालय सुमेरपुर से लगभग 35 किमी दूर खूणी का गुड़ा,मांडल, केनपुरा, धणा, लापोद,बड़गांवड़ा और बालराई के पास पाली सुमेरपुर हाईवे पर पाली से 40 किमी दूर पंचायत मुख्यालय का गांव है *-ढोला।*
*यह गांव दो भागों में बंटा हुआ है ढोला जागीर और ढोला शासन।*
*छत्तीस कौम की लगभग 1100 घर की बस्ती* में सीरवी समाज के अलावा, राजपूत, राजपुरोहित, देवासी, कुम्हार, कुमावत,मीणा,सोनी, लौहार, वैष्णव,दर्जी, मेघवाल,जोगी, ढोली, वादी, सरगरा, बावरी, गाडोलिया लौहार एवं गर्ग यहां पर निवास कर रहे हैं।
*ढोला में सीरवी समाज के लगभग 300 घर है* जिनमें सोलंकी, परमार, राठौड़, हाम्बड़,काग, गहलोत, भायल,चोयल और सोमतरा (सानपुरा) सहित कुल नौ गौत्र के सीरवी यहां पर बसे हुए हैं।
*यहां पर श्री आई माताजी का बडेर बहुत प्राचीन है,बड़े बुजुर्गो के अनुसार यह बडेर लगभग 150 वर्ष पूर्व बना हुआ है।* उसके बाद अभी तक यह यथावत है अब नयी बडेर बनाने हेतु विचार विमर्श चल रहा है।
श्री आई माताजी के बडेर से पूर्व गली में सीरवी समाज का तीन मंजिला समाज भवन बना हुआ है, गांव के बाहरी भाग में डेढ़ बीघा भू भाग पर न्याति नौहरा बना हुआ है और बडेर के आसपास के मकान की जमीन खरीदकर चारों ओर नई बडेर और समाज भवन हेतु पर्याप्त भू भाग उपलब्ध है।
वर्तमान में बडेर में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता है।
वर्तमान में ढ़ोला गांव के *कोटवाल श्री पुखराज जी देवाजी हाम्बड़ तथा जमादारी श्री पूराराम जी ओटाजी राठौड़ अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।*
सरकारी सेवा में यहां से *श्री सोनाराम जी रुपाजी चोयल धणा में उप प्रधानाचार्य* पद को सुशोभित कर रहे हैं, श्री *भोलाराम जी ओटाजी परमार लापोद में वरिष्ठ अध्यापक गणित* है, श्री भीमाराम जी भूराराम जी सोलंकी कौशेलाव पंचायत में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, *श्री टीकमाराम जी सूराजी हाम्बड़ सुमेरपुर तहसील में आरआई* है।सुश्री पूजा जीवाराम जी परमार भाचुन्दा में ANM के पद पर कार्यरत हैं, श्री सवाराम जी दूदाजी सोलंकी कोपरेटिव सोसाइटी में व्यवस्थापक पद पर कार्यरत हैं। श्री चेलाराम जी नेनाजी परमार चाणौद में पशुधन सहायक है। श्री सुरेश कुमार जी सूराजी हाम्बड़ माताजी वारा अध्यापक है, श्री छोगारामजी भूराजी सोलंकी बड़गांवडा़ में अध्यापक है। *श्री दिनेश कुमार जी चुन्नीलाल जी सोलंकी भोपाल एम्स में मेल नर्स* के पद पर कार्यरत हैं, *श्री लालाराम जी गेनाजी भायल रानी गांव में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक है, श्री हंसमुख मांगीलाल जी राठौड़ वेनपुरा में सीएचओ है,* श्री सुरेश कुमार वागाराम जी सानपुरा मांडल में कम्प्यूटर अनुदेशक है, *श्री रमेश लाल जी पुखराज जी राठौड़ तखतगढ़ में कम्पाउन्डर है, श्री पेमारामजी भीकाजी भायल पाली के पास केरला रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर है, श्री विनोद जी हीरालाल जी गहलोत कनाडा में साफ्टवेयर इंजीनियर है, श्री प्रफुल्ल जी बाबूलाल जी परमार बड़ौदा में आईसीआईसीआई बैंक के फील्ड आफीसर है, श्री प्रताप जी नगारामजी हाम्बड़ मुम्बई में सीए है, श्री दिनेश जी चेनाराम जी सोलंकी मुम्बई में सिविल इंजीनियर हैं, सुश्री किरण चेनाराम जी सोलंकी मुम्बई में सीए है श्रीमती ममता धर्मपत्नी माधुराम जी सोलंकी ने बीई किया है, श्री माधुराम जी दिनेश कुमार जी सोलंकी एम-टेक है एवं विप्रो में सेवा दे रहे हैं, श्री इन्द्र दिनेशकुमार जी सोलंकी एमबीए है एवं मुम्बई में एचडीएफसी बैंक में सेवा दे रहे हैं, श्री ललित कानाराम जी सोलंकी मुम्बई में इंजीनियर है, डॉक्टर किशोर जी हीरालाल जी गहलोत मुम्बई में होम्योपैथी चिकित्सा कर रहे हैं।*
*ढोला सीरवी समाज का राजनीति में भी नाम रहा है यहां से श्रीमती विमला भूदाराम जी सोलंकी सुमेरपुर पंचायत समिति की प्रधान रही है। श्री पुखराज जी टीकमजी सोलंकी ढ़ोला के सरपंच रहे हैं, श्री चेलाराम जी खीमाजी हाम्बड़ ढोला के सरपंच रहे हैं, श्री पूनाराम जी कल्लाजी सोलंकी भी ढ़ोला सरपंच रहे हैं।*
*श्रीमती लक्ष्मी दिनेशकुमार जी परमार पंचायत समिति सदस्या सुमेरपुर रही।*
श्री मोतीराम जी ओटाजी परमार, श्री मोतीराम ओटाजी राठौड़ एवं श्री लालाराम जी रुपाजी चोयल ढ़ोला के उप सरपंच रहे हैं तथा *श्री मनोज कुमार जी बालाराम जी काग ढ़ोला के वर्तमान उप सरपंच है*।
श्री पूराराम जी ओटाजी राठौड़, श्री तारारामजी नन्दाजी सोलंकी एवं श्री पूनाराम जी कलाजी सोलंकी कोपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष रहे।
*श्री भीमाराम जी लच्छाराम जी सोलंकी भाजपा ओबीसी मोर्चा सांडेराव मंडल अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं और श्री सकारामजी जेठाजी राठौड़ भाजपा मंडल सुमेरपुर के महामंत्री रहे हैं।*
ढ़ोला के सीरवी बंधुओं का व्यापार व्यवसाय ढ़ोला, रानी, कोशेलाव,सूरत, मुंबई पुणे और नाशिक में फल फूल रहा है।
ढोला से सर्वप्रथम स्वर्गीय जुगराज जी भेराजी सोलंकी, स्वर्गीय नगारामजी थानाजी हाम्बड़, श्री नेनारामजी लूम्बाजी राठौड़ एवं हीरालाल जी कसाजी गहलोत मुम्बई गये थे।
ग्राम विकास के कार्य में श्री मांगीलाल जी दरगाजी चोयल द्वारा आखरियों में अवाला निर्माण करवाया।
बडेर संगठनों के पदाधिकारी रूप में *श्री तगाराम जी कलाजी सोलंकी सीरवी विकास मंडल कांदिवली बडेर के सचिव है। श्री शेषारामजी जीवाजी राठौड़ उलवा ठाणे बडेर के सचिव है, श्री भंवरलाल जी चूनाजी सोलंकी विरार मुम्बई बडेर के पूर्व उपाध्यक्ष है, श्री राजूराम जी नेनाजी काग तुर्भे नवी मुंबई बडेर के पूर्व कोषाध्यक्ष है, श्री रमेश जी नेनाजी राठौड़ कांदिवली मुम्बई बडेर के कोषाध्यक्ष है, श्री चुन्नीलाल जी दल्लाजी सानपुरा कामाठे मुम्बई बडेर के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार है, श्री भीमाराम जी सूराजी परमार सीरवी समाज सुमेरपुर परगना समिति के उपाध्यक्ष एवं श्री कन्हैयालाल जी पूनाजी सोलंकी सुमेरपुर परगना समिति में सह सचिव पद को सुशोभित कर रहे हैं।*
ढोला में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में शानदार धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें माताओं बहनों और बांडेरुओं ने माताजी के इतिहास को तन्मयता से सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज ढोला के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts