तहसील मुख्यालय रानी से मात्र 03 किमी दूर रानी गांव पंचायत में सीरवी बाहुल्य मात्र 200 घर की बस्ती, जहां गोदर बाबा की तप स्थली चेतन धूणी वाला छोटा सा गांव है *-दूदवर।*
दूदवर के चारों ओर वेनपुरा,खिमेल, रानी खुर्द (रानी स्टेशन),छोटी रानी, रानी कलां और बीरामी गांव आये हुए हैं।
दूदवर सीरवी बाहुल्य गांव है *यहां पर सीरवी समाज के लगभग 100 घर है जिनमें दो तिहाई काग यहां निवास कर रहे हैं* अन्य गौत्र में चोयल, हाम्बड़, आगलेचा, लचेटा, सोलंकी, सेपटा, गहलोत एवं परमार बसे हुए हैं।
श्री आई माताजी की बडेर बहुत प्राचीन है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा लगभग 70-80 वर्ष पूर्व हुई थी जिसकी अधिक जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं हो पाई। मंदिर के पास सीरवी समाज भवन बना हुआ है जिसमें स्नान घर बना हुआ है लेकिन शौचालय का अभाव है।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री भूराराम जी भगाजी चोयल, जमादारी और पुजारी श्री लच्छारामजी चतराजी काग* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
यहां से सरकारी सेवा में श्री चुन्नीलाल जी मूलाजी काग आईसीआईसीआई बैंक के सेवानिवृत मैनेजर है, श्री डूंगाराम जी लच्छाजी काग रानी पशुपालन विभाग में कम्पाउन्डर है, श्री नेनारामजी रामाजी काग भगवानपुरा में वरिष्ठ अध्यापक है, श्री देवेन्द्र जी चुन्नीलाल जी काग सूरत में सीए है, श्री सुरेश जी हंसाजी काग एवं श्री नरेश जी चेलाराम जी काग मर्चेंट नेवी में सेवा दे रहे हैं तथा श्री मगाराम जी करमाजी भारतीय जीवन बीमा में सेवा दे रहे हैं।
दूदवर से राजनीति में अब तक किसी ने खाता ही नहीं खोला है। *श्री मगराज जी करमाजी काग भाजपा किसान मोर्चा रानी ब्लांक के महा मंत्री रहे हैं। एवं वर्तमान में श्री मगाराम जी मन्नाजी काग महा मंत्री हैं।*
दूदवर के सीरवी बंधुओं का व्यापार व्यवसाय रानी, अहमदाबाद, अंकलेश्वर, सूरत, भावनगर, मुंबई, पुणे और नाशिक में फल फूल रहा है।
दूदवर से दक्षिण भारत में सबसे पहले जाने वालों में श्री *हंसाराम जी केसाजी काग कल्याण मुंबई और श्री रघाराम जी ओगड़जी काग पूना* गये थे।
ग्राम विकास के कार्य में श्री *पेमारामजी गलाजी हाम्बड़ द्वारा गांव के चौक में चारभुजा मंदिर का निर्माण करवाया तथा गौचर में अवाला निर्माण करवाया। श्री हेमाराम जी लूम्बाजी काग द्वारा मोतीबाबा अंग्रेजी विद्यालय रानी में कमरा निर्माण करवाया एवं श्री हीराराम जी मूलाजी काग द्वारा माताजी चौक में अवाला निर्माण* करवाया गया।
दक्षिण भारत के बडेरों के पदाधिकारी रूप में *श्री हंसाराम जी केसाजी काग कल्याण मुम्बई बडेर के अध्यक्ष* पद पर आसीन है तथा *श्री मगाराम जी मन्नाजी काग श्री मोतीबाबा शिक्षण संस्थान रानी के अध्यक्ष* रहे हैं।
दूदवर में श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें माताओं बहनों ने पूर्ण मनोयोग से श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
दूदवर गांव के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।