पाली:– तहसील मुख्यालय रानी से 16 किलोमीटर दूर गुड़ा मेहराम, आकड़ावास, सालरिया, राबड़िया, ढारिया, खारड़ा, नाडोल और विंगरला के मध्य नाडोल के पास पंचायत मुख्यालय का बड़ा गांव है- किशनपुरा

तहसील मुख्यालय रानी से 16 किलोमीटर दूर गुड़ा मेहराम, आकड़ावास, सालरिया, राबड़िया, ढारिया, खारड़ा, नाडोल और विंगरला के मध्य नाडोल के पास पंचायत मुख्यालय का बड़ा गांव है- किशनपुरा
किशनपुरा को सामान्यतः आम बोलचाल में केनपुरा भी कहा जाता है।
छत्तीस कौम के लगभग 700 घर की बस्ती में यह गांव सीरवी बाहुल्य गांव है, जिनमें सीरवी समाज के अलावा राजपूत, भोमिया राजपूत, वैष्णव, ब्राह्मण, सुनार, तेली, मीणा, घांची, जांगिड़, लोहार, दरजी, नाई, देवासी, मेघवाल, सरगरा, ढोली और मुसलमान भी यहां पर निवास करते हैं।
इस गांव में सीरवी समाज के लगभग 500 घर है जिनमें सर्वाधिक राठौड़ है, इनके अलावा यहां पर मुलेवा, सोलंकी, काग, भायल, परमार, चोयल, आगलेचा, सेपटा और परिहारिया गौत्र के सीरवी यहां बसे हुए हैं।
किशनपुरा में श्री आई माता जी का श्वेत मार्बल में भव्य मंदिर बना हुआ है जो आसपास के क्षेत्र में सर्वप्रथम मार्बल में निर्मित मंदिर है  यहां पर श्री आई माताजी बडेर की प्राण प्रतिष्ठा *विक्रम संवत् २०६२ जेठ बदी दशम् बुधवार, दिनांक 01 जून 2005 को श्री आई माता जी के धर्मरथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न* हुई थी।
यहां पर *वर्तमान में कोटवाल श्री गणाराम जी हकाजी काग, जमादारी एवं पुजारी श्री भानाराम जी भूराजी सोलंकी* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
किशनपुरा से *सरकारी सेवा* में सीरवी समाज का काफी अच्छा नाम है जिनमें सर्वप्रथम नाम *डॉक्टर आशाराम जी केसाजी सोलंकी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली* में अपनी सेवाएं दी हैं वर्तमान में आप जोधपुर में निजी क्लीनिक से सेवा दे रहे हैं। श्री *रमेश जी पुखराज जी मुलेवा सुमेर में प्रधानाचार्य* पद पर आसीन है। श्रीमती दुर्गा धर्मपत्नी श्री रमेश जी मुलेवा देसूरी बालिका विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापिका है। श्री पुखराज जी कसाजी मुलेवा देसूरी में एडवोकेट है, श्री मनमोहन जी पुखराज जी मुलेवा विंगरला में वरिष्ठ अध्यापक है। श्री *घीसूलाल जी कानाराम जी मुलेवा जैसलमेर के सम में AAO* के पद पर आसीन है। श्री *महेन्द्र कुमार जी कानाराम जी मुलेवा फलौदी में सब इंस्पेक्टर पुलिस* के पद पर सेवा दे रहे हैं। श्री *विनोद कुमार जी कानाराम जी मुलेवा व्याख्याता राजनीति विज्ञान* के पद पर सालरिया में सेवा दे रहे हैं। श्री शेषाराम जी भीकाजी राठौड़ नाडोल में अध्यापक है, श्री धन्नाराम जी कूपाजी राठौड़ खारड़ा में डाक विभाग में कार्यरत है।
किशनपुरा गांव से दक्षिण भारत की प्रतिभाओं ने भी किशनपुरा का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम रोशन किया है जिनमें मुख्यरुप से निम्न अध्ययनरत,सरकारी नौकरी में सेवारत,निजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में जॉब करने वाले विदेश में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत और वहा जॉब करने वाले तथा शिक्षा प्राप्त कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने वाले बेटे बेटियां और बहुएं निम्नानुसार है –
1.निकिता शेषाराम मुलेवा dr. फिजियोथेरेपी 2nd year
2.कविता सवाराम राठौड़ CA last year
3.रविना नत्थाराम भायल CA फाइनलिस्ट
4.प्रमिला नत्थाराम भायल M COM. LAST YEAR
5.नरेश सवाराम राठौड़ MBA(pgdm)
6. अरविंद सवाराम राठौड़ BBA(IB)
7.गीता सोहनलाल सोलंकी bsc, D. PHARMACY
8.कैलाश मगारामजी सोलंकी B.TECH EXTC
9.भावना रणजीत सोलंकी B. TECH MAST FINAL
10.dr. संतोष w/o पूनमचंद परमार Bds
11.पायल अशोक राठौड़ B.tech
12.suresh jeevaram soyal B.pharm
13. Ramesh jeevaram soyal B.pharm
14. ⁠karan Ramesh Kag B.tech
15. ⁠Bhavesh ratanlal Kag BCA
16. Nikita Ramesh Rathod (Dr. Physiotherapy )
17.संतोषी मूलाराम राठौड़ B. pharma
18.रुपाराम मगारामजी भांयल MBBS last year
19, कमलेश रणजीत सोलंकी
D फार्मा….
20 Dr SURENDRA SINGH SAURABH VARDARAMJI MULEVA PhD
21. रितिका मोहनलाल सोलंकी D.pharmacy
22.मंजू w/o नथाराम भायल CA फाइनलिस्ट
23. नथाराम विरमरामजी भायल D. Pharmacy
24.ममता भवरलाल सोलंकी CA INTRMEDIAT
25. Ramesh magaram solanki m.com
26. Rekha w/o ramesh solanki D.PHARM
27. Govind shesharam solanki D pharm
28.pravin shesharam solanki D pharm
29- Bharat dungaramji Rathod B-pharma
30- Dr. Nikhil Aasharamji solanki
31- Suraj Ganesh godra D Pharma
32- Vishal Shesharamji solanki B.Tech
33- Vaishali Shesharamji solanki CA Foundation
34.दिशा मगाराम parmar-CA final
35.जितेंद्र मगाराम परमार B pharm
36. हितेश हकाराम सोलंकी B. pharma
37.मुकेश हिरालाल मुलेवा MBA
38.भावना सुखाराम राठौड़ (masters in journalism)
39. सोनल सुखाराम राठौड़(masters in zoology)
40.मनीष अशोक परमार (आर्केटेक)
41.दिशा सुरेन्द्र परमार MBA
43.गौतम सुरेन्द्र परमार (मैनेजमेंट)
44.मीना w/o निखिल सोलंकी PHD
45.शोभना W/O सुखपाल परमार( BE )
46.रंजु जसारामजी राठौड़ intership hotel वेदांता taj
47.प्रवीण नेमारामजी राठौड़ intership hotel four point
48.गौरव सुरेशजी मुलेवा intership hotel four point
49.मोहन जसारामजी राठौड़ B pharm
50 श्री सुखपाल पुखराज जी परमार सेफ्टी इंजीनियर ओटोमोबाइल बोस जर्मनी में सेवा दे रहे हैं
51 श्री प्रकाश जी मगाराम जी सोलंकी आस्ट्रेलिया में साफ्टवेयर इंजीनियर अध्ययनरत।
52 श्री भावेश नारायण लाल जी मुलेवा जर्मनी में अध्ययनरत।
53 श्रीमती रुक्मिणी धर्मपत्नी श्री प्रकाश जी सोलंकी master’s in accounting and financial from Australia.
इस प्रकार *किशनपुरा गांव सीरवी समाज का गौरव हैं यहां की प्रतिभाएं सीरवी समाज के लिए प्रेरक* हैं।
किशनपुरा गांव का *राजनीति में भी दबदबा रहा है जिनमें अधिकतर सरपंच सीरवी* रहे हैं।इनके नाम निम्नानुसार है –
*श्री केसाराम जी गोमाजी सोलंकी, श्री जस्साराम जी पन्नाजी मुलेवा, श्री पूनाराम जी लच्छाजी राठौड़, श्री राजाराम जी केसाजी राठौड़, श्री वक्ताराम जी डायाजी मुलेवा एवं श्रीमती मांगी देवी धर्मपत्नी वक्ताराम जी मुलेवा ग्राम पंचायत किशनपुरा के सरपंच रहे*। श्री पूनाराम जी पेमाजी राठौड़, श्री भानाराम जी सरुप जी मुलेवा एवं श्री वीरमराम जी *शेराजी परमार उप सरपंच रहे। श्रीमती देवी धर्मपत्नी श्री पूनाराम जी राठौड़ एवं श्री कानाराम जी भूराजी मुलेवा पंचायत समिति सदस्य रहे*।
श्री *जस्साराम जी केसाजी राठौड़ पिछले विधानसभा चुनाव में मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे* थे।
यहां से व्यापार व्यवसाय हेतु अहमदाबाद, सूरत, नवसारी, कराड़, मुम्बई, पूना नाशिक और कोल्हापुर में सीरवी बंधु सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
किशनपुरा से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में श्री शोभाराम जी दौलाजी राठौड़, पूराराम जी राठौड़, जस्साराम जी पन्नाजी मुलेवा, ठाणे, श्री भूराराम जी हकाजी काग, मुंबई, श्री घीसूलाल चमनाजी राठौड़ पूना, श्री मोडाराम जी शोभाजी राठौड़ और श्री पूनाराम जी पेमाजी राठौड़ पूना गये।
ग्राम विकास के कार्य में यहां के *प्रवासी बंधुओं द्वारा 1983 में मुम्बई पूना जागनाथ मित्र मंडल का गठन* किया गया। जागनाथ मित्र मंडल द्वारा स्थानीय ग्राम के विद्यालय को क्रमोन्नत करवा कर विद्यालय भवन के छः कमरे बनवाये। गांव में पेयजल योजना में कुंआ खुदवा कर पेयजल की व्यवस्था की। जागनाथ महादेव मंदिर की हाल का पुनर्निर्माण करवाया। अकाल राहत के तहत पशुओं के चारे की व्यवस्था की गई, पूरे गांव में सोलर पैनल लाईट की व्यवस्था की गई। आसपास के क्षेत्र में सर्वप्रथम श्वेत मार्बल में श्री आई माताजी के मंदिर का निर्माण करवाया एवं शानदार प्राण प्रतिष्ठा करवाई। गांव में *श्री आई माताजी प्रवेश द्वार* बनवाया गया। तालाब की पाल पर बूसी वाले हनुमान बालाजी मंदिर बनवा कर प्राण प्रतिष्ठा करवाई।
*विशेष रूप से किशनपुरा गांव में सीरवी समाज द्वारा साढ़े पांच बीघा भूमि खरीद कर उसमें दो मंजिला शानदार भवन निर्माण करवाया गया है जिसमें प्रवेश करने पर ऐसा लगता है कि मुम्बई नगर के सभा भवन में खड़े हैं।इस भवन का उद्घाटन 15 मई 2023 को उद्घाटन किया गया।*
यहां पर *श्री आई माताजी की पुरानी बडेर की प्राण प्रतिष्ठा परम पूज्य दीवान साहब श्री हरिसिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई थी उस समय दीवान साहब की प्रेरणा से गांव के विद्यालय का निर्माण सीरवी समाज के द्वारा करवाया गया जिनमें तीन कमरे सीरवी समाज द्वारा, एक कमरा यहां के मूल निवासी व भैल के पूना बाबाजी के गुरु शोबा बाबाजी द्वारा एवं एक कमरा जन सहयोग से बनवाया गया। विद्यालय में प्रधानाध्यापक कार्यालय परमार परिवार के पुखराजजी, शोभाराम जी, शेराजी, वीरमराम जी परमार एवं परमार परिवार द्वारा बनवाया गया।*
किशनपुरा गांव के लिए मुख्य सड़क मार्ग पर दो बड़े द्वार बनाये गये हैं जिनमें *प्रथम द्वार श्री चुन्नीलाल जी बदाजी राठौड़ एवं इनके परिवार द्वारा बनवाया गया।दूसरा बड़ा द्वार श्री हंसाराम जी गलाजी सेपटा एवं इनके परिवार द्वारा बनवाया गया*।
घीसारामजी गलाजी सेपटा एवं इनके परिवार द्वारा दो धर्मशाला बनवाई गई सेपटा परिवार द्वारा ही किशनपुरा में पशु चिकित्सालय बनवाया गया।
श्री हंसाराम जी गलाजी सेपटा द्वारा ग्राम सेवक भवन का निर्माण करवाया। श्री पूनाराम जी पेमाजी राठौड़ द्वारा नाडोल मार्ग पर प्याऊ का निर्माण करवाया, श्री रामलाल जी जेठाजी राठौड़ द्वारा नाडोल मार्ग पर प्याऊ का निर्माण करवाया गया।
दक्षिण भारत की बडेर संगठनों के पदाधिकारी रूप में भी किशनपुरा का बड़ा नाम है यहां से –
श्री हीराराम जी मूलाजी 26 वर्ष तक बिबवेवाडी पुणे बडेर के सचिव रहे।
*श्री सोमाराम जी राजाजी राठौड़ बिबवेवाडी पुणे बडेर के अध्यक्ष रहे एवं श्री आईजी विद्यापीठ जवाली के अध्यक्ष रहे पर आपकी असामयिक मृत्यु सीरवी समाज के लिए अपूरणीय क्षति रही*।
श्री पूनाराम जी पेमाजी राठौड़ कोथरुड पूना बडेर के अध्यक्ष रहे। श्री चुन्नीलाल जी हीराजी राठौड़ भोजापुर पुणे बडेर के उपाध्यक्ष रहे। श्री पुखराज जी शेराजी परमार वसई मुंबई बडेर के दो कार्यकाल अध्यक्ष रहे। डॉ आशाराम जी केसाजी सोलंकी सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष रहे। श्री जस्साराम जी केसाजी राठौड़ तुर्भे नवी मुंबई बडेर के अध्यक्ष रहे। श्री नगारामजी पकाजी राठौड़ बदलापुर मुंबई बडेर के अध्यक्ष रहे।
*मुम्बई के डोम्बिवली बडेर पर लगभग किशनपुरा गांव का ही कब्जा रहा है* जिनमें श्री देवाराम जी रामाजी राठौड़ डोम्बिवली मुम्बई बडेर के अध्यक्ष रहे। श्री चुन्नीलाल जी मानाजी मुलेवा भी डोम्बिवली मुम्बई बडेर के अध्यक्ष रहे। स्वर्गीय हीरालाल जी पन्नाजी राठौड़ सचिव रहे, श्री पूनाराम जी चेलाजी राठौड़ भी सचिव रहे। श्री मांगीलाल जी रामाजी राठौड़ उपाध्यक्ष रहे, श्री धन्नाराम जी गेनाजी सोलंकी कोषाध्यक्ष रहे एवं श्री चुन्नीलाल जी रताजी मुलेवा भी डोम्बिवली मुम्बई बडेर के कोषाध्यक्ष रहे।
*किशनपुरा में श्री आई माताजी सीरवी क्षत्रिय समाज संस्था किशनपुरा का गठन किया हुआ है जिसकी पूर्व कार्यकारिणी द्वारा शानदार सीरवी समाज भवन का निर्माण करवा कर भवन का उद्घाटन करवाया एवं नवीन कार्यकारिणी को काम सौंपा गया*। पूर्व कार्यकारिणी निम्नानुसार है –
*श्री जस्साराम जी केसाजी राठौड़ अध्यक्ष, श्री मगाराम जी वेलाजी सोलंकी उपाध्यक्ष, श्री पुखराज जी शेराजी परमार सचिव एवं श्री देवाराम जी रामाजी राठौड़ ने कोषाध्यक्ष* पद का दायित्व निर्वहन किया।
*वर्तमान कार्यकारिणी* में श्री *सखारामजी हंसाजी राठौड़ अध्यक्ष, श्री मांगीलाल जी राठौड़ उपाध्यक्ष, श्री पूनाराम जी मकनाजी सोलंकी सचिव तथा श्री अचलारामजी पूनाजी काग कोषाध्यक्ष पद* का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
*भैल के वर्तमान बाबाजी श्री पूना बाबाजी के गुरु स्वर्गीय श्री शोबा बाबाजी का जन्म स्थान किशनपुरा गांव है।शोबा बाबाजी ने लम्बे समय तक बडेर बिलाड़ा में पुजारी के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। आप द्वारा अपने गांव के विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया गया*। श्री शोबा बाबाजी को नमन कोटि कोटि वन्दन।
किशनपुरा गांव में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया, यहां पर भैल का दो दिवसीय ठहराव रहता है अतः दोनों दिन रात में धर्म सभा का आयोजन किया गया माताओं बहनों और बांडेरुओं ने पूर्ण मनोयोग से श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज किशनपुरा गांव के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts