पाली:–तहसील मुख्यालय रानी से 22 किमी दूर गुड़ा एन्दला, एन्दला, जैतपुरा,खरोकड़ा, चांचोड़ी,खुणी गुड़ा, बालराई और नवा गुड़ा के मध्य पाली से ढोला हाईवे पर कुल्हड़ की चाय के लिए प्रसिद्ध गांव है :-किरवा

तहसील मुख्यालय रानी से 22 किमी दूर गुड़ा एन्दला, एन्दला, जैतपुरा,खरोकड़ा, चांचोड़ी,खुणी गुड़ा, बालराई और नवा गुड़ा के मध्य पाली से ढोला हाईवे पर कुल्हड़ की चाय के लिए प्रसिद्ध गांव है *-किरवा।*
छत्तीस कौम के लगभग 800 घर की बस्ती में सीरवी समाज के अलावा सभी जातियों के लोग निवास कर रहे हैं।
*यहां पर सीरवी समाज के लगभग 225 घर है* जिनमें सोलंकी, गहलोत, चोयल, हाम्बड़,काग, लचेटा,भायल, आगलेचा, मुलेवा और बरफा यहां पर बसे हुए हैं।
*यहां पर श्री आई माताजी की बडेर लगभग 100 वर्ष पुरानी है* जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है,बडेर के चारों ओर तथा पीछे भरपूर भूभाग क्रय कर लिया गया है अभी तक न्याति नौहरा या समाज भवन भी बना हुआ नहीं है। शौचालय स्नानघर की सुविधा उपलब्ध है।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल, जमादारी और पुजारी का दायित्व निर्वहन अकेले श्री चेलाराम जी अन्नाजी चोयल निर्वहन कर रहे हैं* एवं सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
यहां से *सरकारी सेवा में श्री भीकाराम जी सूराराम जी सोलंकी जलदाय विभाग से सेवानिवृत हेल्पर है, श्री मांगीलाल जी देवाजी सोलंकी चाणौद में वरिष्ठ अध्यापक है, श्री मन्नाराम जी पीराजी गहलोत बिठौड़ा पीरान में वरिष्ठ अध्यापक है, श्री पूनाराम जी रुपाजी चोयल पाली PCCB में उप रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं, डॉक्टर श्री प्रकाश जी ताराराम जी गहलोत SMO AIIMS JODHPUR में अपनी सेवा दे रहे हैं। श्री राजूराम जी वागाजी सोलंकी एम्स भोपाल में नर्सिंग आफिसर है, श्री केनाराम जी भीकाजी सोलंकी झारखंड एम्स में नर्सिंग आफिसर है, श्री जगदीश जी दौलाराम जी गहलोत अहमदाबाद में सीनियर फार्मासिस्ट है, श्री बाबूलाल जी मोडाजी चोयल मेडिकल आफिसर है एवं श्रीमती सदी धर्मपत्नी श्री प्रकाश जी गहलोत शिवगंज सिरोही में अध्यापक* पद पर कार्यरत हैं।
किरवा की राजनीति में भी सीरवी समाज की हिस्सेदारी रही है यहां से *श्री देवाराम जी दीपाजी सोलंकी किरवा पंचायत के पूर्व सरपंच* रहे हैं,आपकी धर्मपत्नी *श्रीमती सायरी देवी देवाजी सोलंकी भी कीरवा की सरपंच* रही है, *वर्तमान में श्रीमती घीसीदेवी धर्मपत्नी श्री मगराज जी गहलोत कीरवा के सरपंच पद का दायित्व निर्वहन कर रही है।*
कीरवा के सीरवी बंधु कीरवा, रानी, फालना, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोल्हापुर में व्यापार व्यवसाय में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में श्री वरदाराम जी लूम्बाजी गहलोत मुंबई एवं श्री मगराज जी केराजी गहलोत मुम्बई गये थे।
ग्राम विकास के कार्य में श्री टीकमराम जी रामाजी हाम्बड़ द्वारा मामाजी मंदिर के पास अवाला निर्माण करवाया गया, श्री धन्नाराम जी मन्नाजी सोलंकी और श्री मगाराम जी भल्लाजी चोयल द्वारा आखरियों में अवाला निर्माण करवाया गया, श्री मगराज जी केराजी गहलोत द्वारा मामाजी मंदिर के पास पानी का टांका निर्माण करवाया गया, श्री धन्नाराम जी धूलाजी गहलोत द्वारा रबाड़ियों के बास में अवाला निर्माण करवाया गया, सरपंच पति श्री मगराज जी केराजी गहलोत द्वारा विद्यालय में स्टेज़ और सरस्वती मंदिर बनवाया गया, श्री केनाराम जी भूराजी चोयल द्वारा मामाजी मंदिर का द्वार बनवाया गया, श्री मांगीलाल जी देवाजी सोलंकी द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय के द्वार का निर्माण करवाया एवं श्री राजाराम जी कसाजी सोलंकी द्वारा बस स्टैंड पर प्याऊ और अवाले का निर्माण करवाया गया।
दक्षिण भारत के संगठनों के पदाधिकारी रूप में *श्री धन्नाराम जी दौलाजी गहलोत मेडिकल एसोसिएशन कल्याण मुम्बई के अध्यक्ष हैं, श्री थानारामजी मगजी गहलोत संजय पार्क पुणे बडेर के कोषाध्यक्ष है, श्री तरुण जी कालूराम जी गहलोत चाकण पूना बडेर के कोषाध्यक्ष है तथा श्री कालूराम जी नाथाजी गहलोत चाकण पूना बडेर के युवा परिषद् के अध्यक्ष हैं।*
कीरवा में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया। *रात में मौसम खराब होने, बूंदाबांदी होने के बावजूद धर्म सभा का आयोजन हुआ एवं उसके बाद भजन कीर्तन किया गया।*
कीरवा ग्राम के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts