तहसील मुख्यालय पाली से लगभग 29 किमी दूर कूरणा, कानेलाव,डिंगाई, जैतपुरा, किरवा एवं गुड़ा एन्दला के मध्य गुड़ा एन्दला पंचायत का जूनी एन्दला के नाम से बसा हुआ गांव है *-एन्दला।*
*लगभग 300 घर की बस्ती वाला यह गांव एन्दलावास, जूनी एन्दला और मेघवालों की ढाणी के रूप में बसा हुआ है।नाम मेघवालों की ढाणी है पर वहां सीरवी और अन्य कौम के लोग भी बसे हुए हैं।*
एन्दला में सीरवी समाज के अलावा रजपूत, देवासी, मेघवाल,चारण,भाट, बणजारा, कुम्हार, वैष्णव, ब्राह्मण,वादी, सरगरा और ढोली यहां पर निवास कर रहे हैं।
यहां पर सीरवी समाज के केवल मात्र 46 घर है जिनमें 35 परिवार जूनी एन्दला एवं ढाणी में एवं 11 परिवार एन्दलावास में निवास कर रहे हैं। इनमें बरफा,भायल, चोयल, परमार, सोलंकी, लचेटा और हाम्बड़ गौत्र के सीरवी यहां बसे हुए हैं।
*यहां पर श्री आई माताजी की बडेर बहुत प्राचीन है जो श्री गणेशराम जी बरफा के घर में ही अलग से है,पाट हैं विधिवत रूप से पाट पर गादी चीर के लिए सुझाव दिया गया है।*
*यहां पर वर्तमान में कोटवाल का पद रिक्त था भैल की उपस्थिति में श्री चुन्नीलाल जी नेनाजी बरफा को सर्वसम्मति से कोटवाल चुना गया जो किरवा की प्रसिद्ध चाय की होटल पर चाय के मास्टर है, आपका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, यहां पर जमादारी एवं पुजारी श्री गणेशराम जी केसाजी बरफा अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।*
सरकारी सेवा में यहां से *श्री लालाराम जी शोभाजी चोयल सेवानिवृत्त फौजी है, श्री मांगीलाल जी चिमनाजी सोलंकी सेवानिवृत RI है और श्री मांगीलाल जी लूम्बाजी भायल सेवानिवृत व्यवस्थापक कोपरेटिव सोसाइटी है।*
यहां से राजनीति में *श्रीमती गवरी देवी हीराराम जी बरफा गुड़ा एन्दला के सरपंच रहे।कृषक मित्र श्री मूलारामजी चिमनाजी सोलंकी कोपरेटिव सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष है, श्री कूपाराम जी हीराजी बरफा गून्दोज मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं।*
एन्दला से व्यापार व्यवसाय में सीरवी बंधु एन्दला, पाली, अहमदाबाद, मुम्बई, पूना, नाशिक और कोल्हापुर में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में स्वर्गीय श्री चुन्नीलालजी देवाजी लचेटा मुम्बई गये थे।
*ग्राम विकास के कार्य में श्री लालाराम जी शोभाजी चोयल ने स्थानीय विद्यालय में द्वार बनवाया।*
यहां पर *श्री आईजी युवा मंडल एन्दला का गठन किया हुआ है जिसके वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रभुराम जी पूनाजी भायल है।*
एन्दला में श्री आई माताजी के धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में धर्म सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने श्री आई माताजी के इतिहास को तन्मयता से सुना।
एन्दला गांव के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आई माताजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।