पाली जिला खेल अधिकारी श्री अगरा राम चोयल ने ऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप द्वारा आयोजित 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक से विजेता।

हरियाणा पंचुकला:-राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में हरियाणा मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप पंचकूला हरियाणा दिनांक 7 फरवरी से 11 फरवरी 2020 तक किया गया।
इस चैंपियनशीप में पाली जिले के जिला खेल अधिकारी श्री अगरा राम चौयल चौधरी( सीरवी)ने राजस्थान टीम से 200 मीटर दौड़ में भाग लेते हुए 28.52सेकंड का समय निकाल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में पदक जीतकर पाली लौटने पर श्रीमान जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री वीरेंद्रसिंह चौधरी ने हमारे सीरवी समाज के खेल महासचिव श्री अगराराम चौधरी( सीरवी) को बधाई देते हुए मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि इन्होंने राजस्थान राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर जनवरी 2020 में 100 मीटर व 200 मीटर ओर लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया।
इस चेम्पियनशीप में सम्पूर्ण भारत से 21 राज्यों के 2776 मास्टर्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।जो उम्र 55 से 60 साल। राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने पर पाली के खिलाडियों एवं खेल संघों ने इन्हें बधाई दी ।
अखिल भारतीय सीरवी समाज व सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से श्री अगराराम चौधरी (सीरवी) को बहुत बहुत बधाई हो।
समाचार सवांदाता:-दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।

Recent Posts