1 अगस्त 2023 मंगलवार को राणावास से साढ़े चार किलोमीटर,ठाकरवास से तीन किलोमीटर,निमली से तीन किलोमीटर, चिरपटिया से तीन किलोमीटर और गोपावास से तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव बड़ी लगभग दो सौ घरों की बस्ती में सीरवी समाज की छः गौत्र के बारह घर की हिम्मत और एकता की मिशाल पेश करते हुए लगभग बीस लाख की लागत से श्वेत मार्बल में मंदिर निर्माण जून में प्रारंभ कर मंदिर निर्माण हो चुका है और गेट तथा हाल निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो सराहनीय है।
इस बार भैल की जात में परिवार की संख्या में वृद्धि की गई,यहां पर पंवार5, बरफा 10,आगलेचा2, सानपुरा 1, भायल1, परिहार 1 परिवार है इस तरह अब कुल 20 परिवार हुए हैं। इनमें से बरफा को छोड़ कर बाकी डोरा बंद है। उनसे भी निवेदन किया गया कि आप भी डोरा बंद बन जाओ जिन पर विचार किया जा रहा है।
वर्तमान में मगाराम जी पंवार जमादारी के घर में पाट स्थापना हैं चुतराराम जी बरफा कोटवाल है। यहां लगभग पांच छः बेरे है।
छोटे से गांव की बड़ी सोच को नमन करते हैं।
प्रस्तुति:– दीपारामजी काग गुड़िया