पाली:–अखिल भारतीय सीरवी महासभा के तत्वावधान में सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा द्वारा आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय खेल महाकुंभ पांच दिवसीय दि. 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2023 का आयोजन ग्राम कुशालपुरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ …

*”खेलो इंडिया खेलो”*

अखिल भारतीय सीरवी महासभा के तत्वावधान में सीरवी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा द्वारा आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय खेल महाकुंभ पांच दिवसीय दि. 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2023 का आयोजन ग्राम कुशालपुरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।*

उक्त खेल महाकुंभ वर्ष 2023 में भारत वर्ष से लगभग 2425 युवाओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर इस खेल महाकुम्भ में हिस्सा लिया।

उक्त खेल महाकुंभ वर्ष 2023 का आगाज धर्मगुरु माधव सिंह दीवान के मुख्य अतिथि में एवं श्री रमेश जी पुनाडिया SDM के विशिष्ट अतिथि में सीरवी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा द्वारा मरुधर केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में प्रारंभ हुआ क्रिकेट खेले का आयोजन बेरा गोरवा के क्रिकेट मैदान पर एवम टेबल टेनिस और बैडमिंटन ग्राम भाकरवास के सीरवी इंटर नेशनल स्कूल में 5 दिन तक चला, जिसमे सभी छात्र छात्राओं एवम टीम मेंबर्स के ठहरने, खाने पीने व खेलने की माकूल व्यवस्था की गई।

इस पूरे खेल महाकुंभ 2023 को सफल बनाने के लिए सीरवी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा, सीरवी समाज कुशालपुरा के कोतवाल जिम्मेदारी एवं समस्त पंचगन, नवयुवक मंडल कुशालपुरा , सीरवी समाज परगना समिति रायपुर ,नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर के सभी मेंबर्स जी जान से लगे हुए थे एवं अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जिसके कारण यह खेल महाकुंभ सफल आयोजित किया जा सका

सीरवी समाज के सभी ग्रुप मेंबर्स को बताना चाहूंगा कि इस अखिल सीरवी समाज का खेल महाकुंभ 2023 को सफल बनाने मैं सभी का सराहनीय योगदान रहा तथा खेल महाकुंभ में युवाओं ने, (महिला एवं पुरुष) सभी ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर खेल आयोजन में हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने खेल, खेल की भावना से खेल कर खेल भावना का परिचय दिया

मेरी जानकारी में विशेष योगदान वाले मेंबर्स के नाम आपको अवगत कराना चाहूंगा , जो निम्न है,
आयोजनकर्ता श्रीमान नारायणलाल पूर्व सरपंच कुशालपुरा
श्रीमान अगरा राम चोयल
भूतपूर्व खेल अधिकारी एवम खेल संयोजक तथा अ.भा. सी. स. खेल प्रतियोगिता
श्रीमान जगदीश चंद्र मुलेवा प्राचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर ,
श्रीमान उमाराम अखिल सीरवी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष कुशालपुरा
श्रीमान रमेश जी पाटवा अखिल भारतीय युवा परिषद् के उपाध्यक्ष
श्रीमान अशोक कुमार सरपंच पति एवम नवयुवक मंडल परगना समिति उपाध्यक्ष, रायपुर।
श्रीमान गोतम कुमार परिहार
पंचायत समिति सदस्य कुशालपुरा।
श्रीमान धनाराम राठौड़ ,चंद्र सिंह जी समाजसेवी बिलाड़ा, जोधपुर
श्रीमान मोहनलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष, लीलांबा
श्रीमान धर्माराम नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष परगना समिति रायपुर।
श्रीमान धर्मीचंद, तरुण कुमार समाजसेवी कुशालपुरा।
श्रीमान बाबूलाल पंचायत समिति सदस्य, देवरिया जैतारण एवम समाजसेवी पृथ्वीपुरा जैतारण

इस खेल महाकुंभ में विशेष योगदान हमारे प्रिय श्रीमान नारायणलाल पूर्व सरपंच, कुशालपुरा का रहा, जिन्होंने प्रत्येक क्षण पर खेल एरिया में विजिट कर चाय और पानी की माकूल व्यवस्था करवाना तथा खाने के समय पंडाल में पहुंचकर खाने की व्यवस्था को देखना, यही बड़ी बात है आने वाला कोई भी मेहमान को अव्यवस्था नही हो।

इस खेल महाकुंभ 2023 में ग्राम कुशालपुरा के भामाशाहो का विशेष सहयोग रहा, सभी ने अपना योगदान बढ़ चढकर किया।

उक्त खेल महाकुंभ 2023 में खिलाड़ियों का अति उत्साह प्रथम अटबड़ा एवम द्वितीय स्थान जैतारण, बिलाड़ा का रहा। सभी खिलाड़ियों ने अपना दमखम तहदिल दिल से किया, ताकि ये खेल महाकुंभ ऐतिहासिक बने।

आपको बता दे की हर वर्ष की भांति सीरवी समाज का खेल महाकुंभ प्रत्येक वर्ष होता था, अब अखिल सीरवी समाज ने निर्णय लिया की, उक्त खेल महाकुंभ 2 वर्ष में एक बार हो, जिससे आगामी अखिल भारतीय क्षत्रिय सीरवी समाज का 5 वा खेल महाकुंभ 2025 मैसूर में करने की घोषणा की।

इस खेल महाकुम्भ 2023 के समापन समारोह में सांसद पीपी चौधरी के मुख्य अतिथि मैं तथा अविनाश गहलोत विधायक जैतारण, शोभा चौहान विधायक सोजत सीडी देवल पूर्व विधायक एवं सभी समाज के गणमान्य अतिथियो द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
*उक्त आयोजन के उद्घाटन समारोह व समापन समारोह में उपस्थित होकर आयोजकों, भामाशाहों, खिलाड़ियों व निर्णायक मण्डल सदस्यों ने भाग लिया, उन्हे बहुत बहुत आभार।

*साथ ही इस खेल महाकुंभ के शुभ अवसर पर पधारे विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यजनों व शिक्षाविदों का सीरवी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा एवम इनफॉर्मेशन ग्रुप एडमिन की तरफ से बहुत आभार। आपने अपना अमूल्य समय निकाल कर इस सीरवी समाज के खेल महाकुंभ 2023 में भाग लिया और उसका आनंद लिया, मैं तहदिल से आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हु। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में ऐसे शुभ अवसरों पर आपका आशीर्वाद बना रहेगा।

जय हिंद

Omprakash HC
IT Cell, SP Office, Pali
9460018436
9001870123

Recent Posts