पाली। बाली कस्बे में मंदिर प्रतिष्ठा समाराेह में 240 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

नगर में रथनुमा नवनिर्मित श्रीआई माताजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, पाट एवं अखण्ड ज्योति स्थापना महोत्सव में दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विनायक पूजन, पीठ स्थापना, प्रतिभा सम्मान समारोह सहित भजन संध्या का आयोजन किया गया।

महोत्सव में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मद्रास, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से सीरवी समाज के प्रवासी श्रद्धालु भी भाग लेने पहुंचे हैं। महोत्सव के पहले ही दिन कलश यात्रा के बाद शनिवार की शाम को स्थानीय बाल कलाकारों के द्वारा विभिन्न सामाजिक व देशभक्ति गीतों व भजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। वहीं भजन कलाकारों द्वारा आईमाताजी के भजनाें की प्रस्तुति दी। इस दाैरान विभिन्न चढ़ावे की

© Bhaskar News Network
बोलियां बोली गई। इसमें माताजी के भक्तों ने मन लगाकर भाग लिया। भजन संध्या में श्रृद्धालुओं ने माताजी के जयकारे लगाये। संचालन प्रवीण वैष्णव ने किया।

240 प्रतिभाएं सम्मानित : रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के 10वीं में 90 प्रतिशत, 12वीं में 85 प्रतिशत व स्नातक में 70

प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ 240 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठा कमेटी के अध्यक्ष चेलाराम परमार, उपाध्यक्ष बाबूलाल हाम्बड़, मानाराम गेहलोत, आईजी युवा कमेटी के अध्यक्ष भरत चौधरी, जमादार कानाराम, कोटवाल नथाराम सहित सीरवी समाज के हजारों लोग मौजूद थे।

2 में से 1 स्लाइड
2 में से 2 स्लाइड
2 में से 1 स्लाइड
पिछली स्लाइडअगली स्लाइड
पूर्ण स्क्रीन
1/2 स्लाइड © Bhaskar News Network
बाली. श्रीआई माताजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा,पाट एवं अखण्ड ज्योति स्थापना महोत्सव में प्रस्तुति देते बाल कलाकार।

आज होंगे ये कार्यक्रम : प्रतिष्ठा कमेटी के अध्यक्ष चेलाराम परमार ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन 3 फरवरी सोमवार को नवग्रह पूजन, हवन यज्ञ सहित शाम को स्थानीय महिलाओं द्वारा माताजी के भजन गाये जायेंगे, सोनू महाराज द्वारा प्रवचन, भजन एवं बोलिया बोली जायेगी।

शुभ मुहूर्त में बिराजे विनायक : वही रविवार को शुभ मुहूर्त में पंडित अवधेश व्यास महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ विनायक पूजन कर पीठ स्थापना की गई। साथ ही दिन में हवन यज्ञ कर माताजी सहित विभिन्न देवी देवताओं को आहुतियां प्रदान की गई।

Recent Posts