पाली। धर्मगुरु दीवान श्री माधव सिंह जी के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के… अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

धर्म गुरु श्रीमान माधवसिंह दीवान साहब के कर कमलों से राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के उदेश्यों के पोस्टर का बिलाडा में किया विमोचन।
आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को सीरवी समाज के धर्मगुरू श्रीमान माधवसिंह जी दीवान साहब द्वारा समिति के सभी पदाधिकारियों संरक्षक श्री गुणाराम सोलंकी देवरिया ,राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम सोलंकी बाली ,प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप गेहलोत बाली ,राष्ट्रीय शिक्षा काऊंसलर श्री जगदीश परिहार बडगांवडा ,राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती अनिता लेरचा ,राष्ट्रीय महिला सुरक्षा प्रभारी श्रीमती चंम्पा राठौड़ ,राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री श्री माधव सिंह बिलाडा ,सह-संस्थापक श्री मनोहर पितावत, संचालक श्री जगदीश कुमार ,महिला मिडिया प्रभारी सुश्री वंदना ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोमाराम लचेटा ,प्रदेश सचिव श्री हिम्मतमल हांम्बड ,मिडिया प्रभारी महेंद्र पंवार ,दानवीर भामाशाह श्री रामलाल काग, रामलाल गेहलोत ,चेलाराम परमार ,नेनाराम काग ,भरतजी परमार ,धन्नाराम गेहलोत सहित बाली व बिलाडा के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दानवीर भामाशाह श्री हिम्मतमल हांम्बड ,प्रदेश सचिव द्वारा प्रकाशित करवाये लगभग 1000 पोस्टर जो देश की सभी वडेरो व समाज की धर्मशालाओं मे लगवाने के लिए श्री आईमाता मुख्यधाम बिलाडा में विमोचन किया ।साथ ही श्रीमान दीवान साहब ने समिति के उदेश्यों को विस्तृत समझते हुए इस प्रकार के किये जा रहे कार्य की सराहना की।दीवान साहब द्वारा इतने अल्प काल में इतनी बडी उपलब्धि की भूरि -भूरि प्रसंशा करते हुए समिति के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए समिति की सफलता की कामना की।साथ ही संरक्षक महोदय श्री गुणाराम सोलंकी ,श्रीमती चम्पा जी, श्रीमती अनिता जी ,श्री माधवसिंह ,रामलालजी चेलाराम जी व धन्नाराम जी ने समिति के कार्यो व उपलब्धियों की जानकारी दी।मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम सोलंकी ,बाली ने किया।अतं में राष्ट्रीय महासचिव द्वारा समिति की ओर से सभी काआभार जताया ।जय जवान जय किसान

Recent Posts