पगडी रस्म मे संस्कार पर चिंतन करने का संकल्प दिया

मध्यप्रदेश / खजुरी जिला बडवानी म.प्र. निवासी गोपालजी सौलंकी की धर्म पत्नी व डाँ. बाबुलाल, जगदीश,मोहन, दिनेश सर की माताश्री स्व. तेजुदेवी की पगडी रस्म मे जिला संगठन व सकल पंच ने दिवंगत परिवार को पौधा भेट किया। अंजड गायत्री परिवार के माधवजी व यादवजी ने गायत्री पद्धती अनुसार श्रृद्धांजली विधी विदान से पुर्ण किया। माधवजी ने उपस्थित बंधुओ को कृषी , समाज विकास,परिवार के साथ साथ अपने पुत्र व पुत्री को संस्कारवान कैसे बनाने पर चिंतन करने की बात बताई। दिवंगत परिवार ने 2100 रू.,सिर्वी इंटर नेशनल स्कुल बडवानी व 2100रू. आईमाताजी मंदिर खजुरी तथा 1100रू. अंजड गायत्री मंदिर को दान भैट दी। समाज के वरिष्ठ मोतीजी काग व सकल पंचौ के साथ नगर युवा अध्यक्ष व अनेक स्वजातिय बंधु उपस्थित रहे। अखिल भारतिय सिर्वी महासभा म. प्र. व जिला संगठन बडवानी ने माँ आईजी से प्रार्थना करते है कि सौलंकी परिवार पर आर्शिवाद हमेशा बना रहे।

Recent Posts