पाली| सियाट में एक व्यक्ति काे पंचों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गवाही देना भारी पड़ गया। पंचों ने पहले तो उससे 21 हजार का दंड भरवाया। इसके बाद भी और अधिक दंड की मांग कर उसका हुक्का पानी बंद कर समाज से बहिष्कृत कर दिया। बार-बार पंचों के इस व्यवहार से दुखी पीड़ित सियाट निवासी खेताराम पुत्र तिलोकराम सीरवी ने समाज के पंच लच्छाराम, लालाराम, चैथाराम, शेषाराम सहित 11 जनों के खिलाफ सोजत रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि खेताराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सियाट पंचों के खिलाफ भंवरलाल द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें खेताराम ने भंवरलाल के पक्ष में गवाही दी। इस पर उसे समाज के बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया। उसके परिवार में काम होने पर पंचों ने 21 हजार रुपये का दंड भरवाया।
इसके बाद भी एक लाख रुपये की अाैर मांग करने लगे। दंड की राशि नहीं देने पर उसे समाज के बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।