राजस्थान/पाली- राजस्थान के पाली जिले के छोटे से गांव मैलावास के रहने वाले डी. निर्मल कुमार सीरवी ने सेना (गोरखा रेजिमेंट) मैं लेफ्टिनेंट बनकर राजस्थान का नाम गर्व से ऊंचा किया है। निर्मल कुमार सीरवी की बचपन से ही खेल में भी रुचि रही और बाद में एनसीसी में रहे। इसी के चलते उनकी सेना में जाने की इच्छा हुई और इसके लिए तैयारी की। इसका रिजल्ट भी मिला और सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के लिए चयन हो गया। निर्मल कुमार सीरवी ने चेन्नई के एम आर एम विश्वविद्यालय से ही बीटेक किया है। पिता दुर्गाराम सीरवी ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहा है। अब लेफ्टिनेंट बनने पर बहुत खुशी हुई है।