सिघाना;-लोकमाता अहिल्याबाई की पावन नगरी महिष्मती में सिर्वी समाज के धर्मगुरु, आईपंथ के 10-वे दीवान की समाधि नर्मदा किनारे नरसिंह टेकरी पर स्थित है। इस स्मारक का निर्माण स्वयं अहिल्याबाई के द्वारा ही कराया गया था। यह सिद्धस्थल सम्पूर्ण भारत में निवासरत सिर्वी समाज की आस्था का केंद्र है और यहाँ पर अब सिर्वी समाज द्वारा इष्टदेवी श्री आईमाता का एक मंदिर भी बनाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं द्वारा लंबे समय से यहाँ जाने के लिए सुगम मार्ग की मांग शासन से की जा रही थी। सहस्त्रधारा रोड़ से गणेशमंदिर का सी.सी. रोड़ निर्माणाधीन है। अब शासन स्तर से इसी रोड़ से श्री हरिदासजी स्मारक को जोड़ने के लिए 80 लाख रु. की राशि स्वीकृत हुई हैं। इस कार्य का भूमिपूजन लोकप्रिय विधायक श्री राजकुमार मेव द्वारा किया गया। इष्टदेवी श्री आईमाता तथा माँ नर्मदा के पूजन से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री लक्षमणसिंह काग ने अपने उद्बोधन में कहा कि इससे पूरे सिर्वी समाज के श्रद्धालुओं तथा नर्मदा परिक्रमावासियों को यहाँ तक आने-जाने में सुविधा होगी। श्री काग ने समग्र सिर्वी समाज की ओर से इस मार्ग निर्माण हेतु मध्यप्रदेश शासन तथा विधायक श्री राजकुमार मेव का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री मेव ने कहा कि- “तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा” के भाव से जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयास करते रहेंगे। सभी आस्था केन्द्रो पर सुविधाओं का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। समय सीमा में सभी कार्य सम्पन्न होंगे।
भूमिपूजन की इस शुभ घड़ी में खरगोन, बड़वानी एवं धार जिले से अनेक वरिष्ठ समाजजनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए तथा सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान विधायक महोदय श्री राजकुमार जी मेव, मंडल अध्यक्ष विक्रम जी पटेल, राधेश्याम जी पटेल, ओमप्रकाश जी परिहार, लक्ष्मण जी राठौर, हरिराम जी कोटवाल, ओमप्रकाश जी परिहार, अशोक जी राठौर, किशोर जी काग, हरिराम जी राठौर उपस्थित थे l मालवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में सिर्वी समाजजनो ने भी इस अवसर पर अपनी ओर से इस पावन प्रकल्प में श्रद्धानिधि समर्पित की। सभी का बहुमान करते हुए “सर्वे भवन्तु सुखिनः सवे संतु निरामयाः” के भाव के साथ सहभोज पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।…
कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन जितेंद्र लच्छेटा तथा आभार व्यक्त हीरालाल जी देवड़ा ने किया l
उक्त जानकारी ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी जितेंद्र लच्छेटा ने दी..! #
विजय राठौर सिंघाना
सहयोगी सदस्य:-सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम
दिनांक .9/03/2025
फोटो.. 2