नई ढाणी श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

नई ढाणी श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन।

पाली शहर के नई ढाणी में नवनिर्मित आई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, पाट व् अखंड ज्योति स्थापना का पंच दिवसीय महोत्सव का आयोजन विधिवत रूप से धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिंहजी के सानिध्य में यज्ञ हवन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। शुक्रवार को कई धार्मिक आयोजन हुए इसमे श्रद्धालुओं ने बढ चढकर भाग लिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शुक्रवार को आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं ने सपत्नीक आहुतिया देकर धर्मलाभ अर्जित किया वही सायं सीरवी समाज के धर्म गुरू दिवान माधवसिंह एंव धर्म रथ बैल का आईमाताजी के जयकारो के साथ बधावणा किया गया शोभायात्रा में गैर नृत्य का आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी । शोभायात्रा में महिलाएं मंगलगीत गाते हुए तथा डीजे पर युवा नाचते झूमते चल रहे थे इस मोके धर्म गुरू दीवान ने श्रद्धालुओं को आईपंथ के नियमो का पालन करने की बात कहीं । इस मौके पर कार्यक्रम में नेमाराम सेणचा भंवर लाल सेणचा भरतसिह सरदारपुरा कैसाराम सोयल जगदीश आगलेसा पुर्व प्रधान लकाराम सीरवी मोहन सोयल रामलाल आगलेसा बुधाराम पूनाराम महाराज मंगलाराम पीपलाज संत जीताराम महाराज पूना सहित बडी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया रात्रि में आयोजित भंजन संध्या में जीतु बंजारा एण्ड पार्टी मुम्बई ने शानदार भजनो की प्रस्तुतियां दी जहा श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतो पर थिरकने का आनंद लिया शनिवार को मुख्य कार्यक्रम के तहत पं ओमप्रकाश दाधीच समेत कई संतो के सान्निहय में सवेरे मूर्ति स्थापना ध्वजारोहण कलश स्थापना बालभोग आरती पूर्णाति अखंड ज्योति स्थापना की धर्म सभा के साथ महाप्रसादी का आयोजन हुआ मंदिर मे गाजे बाजे व पुष्प वर्षा के बीच आईमाता वडेर भगवान गणेश हनुमान वरूणदेव यमदेव अरूणदेव खेतलाजी जानरायजी भगवान मां जगदम्बे की प्राण प्रतिष्ठा हुई मुख्य समारोह में अतिथि अखिल भारतीय सीरवी महासभा एवं सांसद पीपी चोधरी पुर्व विधायक कैसारामजी सीरवी प्रमुख पेमारामजी संरपंच दिग्विसिह सहीत कई हस्तिया मोजूद रही ।

Recent Posts