ध्वजाराेहण के साथ बाबा का मेला शुरू

सोजत | स्वामी अकेलानंद सरस्वती समाधि स्थल छोटा रणुजा धीनावास में लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला भरा गया। मेले में बाबा रामदेव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीणों द्वारा विभिन्न वेशभूषा व स्वांग रचकर गांव में गेर निकाली गई। एसडीएम राजेश मेवाड़ा ने गाजे-बाजे के साथ मंदिर पर ध्वजारोहण किया। पूर्व सरपंच परमेश्वर खत्री ने बताया कि रविवार दिनभर धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। आईमाता वडेर से बधावणा बैंडबाजों व शहनाई वांदन से किया गया। इस माैके पर भजन संध्या का अायाेजन किया गया। इसमें गायकाें ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस दाैरान सरपंच जोशनादेवी, हस्तीमल भायल, छैलाराम सीरवी, पंकज परमार, शिव सैन, पुखाराम राठौड़, रघुनाथसिंह लखावत, चोलाराम बर्फा, गिरधारीलाल सोयल, हरजीराम, पुखाराम काग, चाैथाराम, छगनपुरी गोस्वामी, ढग़लाराम देवासी, प्रतापराम भायल, ढग़लाराम लाैहार, गंगासिंह दहिया, चरणसिंह ब्यावर, पारस, चेतन, कानाराम, शंभुसिंह अजीतपुरा, उम्मेदराम राठौड़ अादि माैजूद थे।

Recent Posts