धाम बिठुडा पीरान में भव्य भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह संपन्न:-

श्री सिद्धी शक्तिपीठ श्री आईमाताजी धाम बिठुडा पीरान में भव्य भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह संपन्न:-

बिठुडा पीरान, 31 जनवरी 2025 – सीरवी समाज के आस्था और भक्ति के प्रतीक श्री सिद्धी शक्तिपीठ श्री आईमाताजी धाम, बिठुडा पीरान में भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन अपार श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक अवसर पिरोसा श्रीमान गोपालसिंहजी परमार साहब एवं साधु-संतों के सानिध्य में हुआ, जिसमें समस्त सीरवी समाज, विभिन्न वडेरों के प्रतिनिधि, पंचगण, समाज की प्रतिष्ठित संस्थाओं के पदाधिकारी, युवा, बुजुर्ग एवं मातृशक्ति की अद्वितीय भागीदारी रही।
30 जनवरी 2025 की रात्रि को आयोजित विशाल भजन संध्या में भक्ति और श्रद्धा की अनूठी छटा बिखरी। प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने आईमाताजी के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और इसी अवसर पर शिलाओं एवं हवन पूजा की बोलियां भी रखी गईं, जिसमें समस्त समाजजनों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।
गांव चाणोद से सीरवी समाज सेवा समिति, चाणोद के नेतृत्व में एक विशाल पैदल संघ निकला, जो आईमाताजी वडेर चाणोद से बिठुडा धाम तक भक्ति भाव में डूबा नाचते-गाते पहुँचा। पूरे मार्ग में श्रद्धालु आईमाताजी के भजनों पर डीजे की धुन पर झूमते हुए आगे बढ़े। बिठुडा धाम पहुंचने पर आईभक्तगणों का भव्य स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया गया।

इस पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हवन, पूजन और शिलाओं की स्थापना की गई। समस्त समाजजनों ने श्री आईमाताजी एवं पिरोसा श्री गोपालसिंहजी परमार साहब से आशीर्वाद प्राप्त कर समाज और विश्व कल्याण की कामना की।
समारोह के समापन पर भव्य महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त आईभक्तों ने प्रेमपूर्वक प्रसादी ग्रहण की और श्री सिद्धी शक्तिपीठ श्री आईमाताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दिव्य आयोजन में समाज के पंचगणों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया।
इस कार्यक्रम का संचालन मांगीलालजी चौहान चाणोद (सचिव, श्री आईमाता वडेर विकास संस्था, बिठुडा पीरान एवं सचिव, सीरवी विकास संस्थान परगना, सुमेरपुर) ने किया। इस अवसर पर नेमीचंदजी परिहार भीमालियां (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री आईमाता वडेर विकास संस्था, बिठुडा पीरान), मन्नारामजी गेहलोत किरवा (कोषाध्यक्ष), तगारामजी सोलंकी ढोला (उपाध्यक्ष), दौलारामजी सोलंकी धणा(अध्यक्ष,सीरवी विकास संस्थान परगना, सुमेरपुर),
लुंबारामजी गेहलोत धामली पाली, नाथारामजी मुलेवा चांचोड़ी, विशनारामजी वर्फा गागुड़ा, लकमारामजी परिहारिया बड़ौद, भगारामजी हाम्बड़ बिठुडा पीरान , पुखराजजी, कोटवाल गमनारामजी गेहलोत बिठुडा पीरान, कोटवाल मुपारामजी चौहान चाणोद और पूरी कार्यकारिणी का सहयोग रहा और इसके साथ ही समस्त सीरवी समाज, सीरवी नवयुवक मंडल, बिठुडा पीरान एवं सीरवी समाज सेवा समिति, चाणोद आदि का सहयोग रहा।

रमेश चौहान (कोटवाल)
-मीडिया प्रभारी, सीरवी समाज सेवा समिति,चाणोद
-मीडिया प्रभारी, श्री आई माता वडेर विकास संस्था, बिठुडा पीरान

Recent Posts