बिलाड़ा । श्री आई माता मंदिर जेलवा के प्रथम पाटोत्सव अंतर्गत दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के सान्निध्य में आयोजित समारोह अंतर्गत शुक्रवार को गाजे बाजे क साथ धर्मगुरु बेल का बधावणा हुआ। तत्पश्चात बोली दाताओं, भमाहाशों का सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीवान ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वाला इंशान कभी असफल नहीं होता है, उसको हमेशा सफलता मिलती है। उन्होंने कहा की धर्म और पुण्य के कार्यों में लगाया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है और लगाए गए धन से कई गुणा वापस मिलता है। इसमें पूर्व दीवान के समारोह स्थल पर पहुँचने पर गाजे बाजे के साथ बधावणा हुआ। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और नृत्य भी किया। इस मौके पर पारंपारिक गैर नृत्य भी देखने को मिला। कार्यक्रम के पहले दिन हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी और रात को भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ। जिसमे भजन कलाकार एक से बढ़ कर एक माताजी के भजन प्रस्तुत किये जिसमे देर रात तक माँ के भक्तों ने माताजी के भजनों पर झूम उठे। इस मौके पर समाज के कहीं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।