पाली/धरतीपुत्र किसानों के विद्यार्थियों द्वारा घोषित बोर्ड के परिणामों में शिक्षा के क्षेत्र में सीरवी समाज का नाम क्या रोशन/रानी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजोवा/धरतीपुत्र की छात्रा ललिता सिरवी गायत्री विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोवा में सर्वश्रेष्ठ घोषित परिणामों में विद्यालय के साथ अपने समाज का नाम भी किया रोशन/जिसमें ललिता सिरवी के पिता का मूल रूप से व्यवसाय खेती करना खेती के साथ-साथ अपने होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा/घोषित परिणामों में सीरवी समाज के सभी विद्यार्थियों द्वारा राजस्थान और प्रवासी राज्य महाराष्ट्र में बोर्ड के घोषित परिणामों में सीरवी समाज के साथ राजस्थान के पाली जिले का नाम भी किया रोशन/2020 के घोषित परिणामों के साथ सीरवी समाज में ऐतिहासिक समय सुनील सिरवी द्वारा आईएएस में फाइनल चयन होने पर समाज का नाम शिक्षा के क्षेत्र में हर जगह रोशन किया/ललिता सिरवी के पिता जग्गा राम द्वारा बताया गया कि ललिता सिरवी का सपना डॉक्टर बनना और कठिन परिश्रम मेहनत लगन से 10वीं बोर्ड के घोषित परिणामों में सफलता हासिल की/इस दौरान उनके सपनों को साकार बनाने के लिए समाज की ओर से संपूर्ण योगदान दिया जाएगा/राजस्थान में मूल रूप से धरतीपुत्र किसानों का मुख्य व्यवसाय खेती/इनके साथ अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है/संपूर्ण सीरवी समाज की ओर से ललिता सिरवी का सम्मान किया गया/घोषित बोर्ड के परिणामों के बाद ललिता सिरवी द्वारा समाज को संदेश के माध्यम से बताया गया कि मानव जीवन की रक्षा के साथ साथ हमें वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प समाज के हर धरतीपुत्र को लेना चाहिए/इस दौरान ललिता सिरवी संदेश के माध्यम से संपूर्ण सीरवी समाज के सभी लघु एवं मध्यम किसान भाइयों को वृक्षारोपण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी/मेरे जीवन का मुख्य पल शिक्षा के क्षेत्र से अलग मेरी भावनाओं के आधार पर वृक्षों की रक्षा करना मेरी पहली प्राथमिकता के आधार पर में आगे बढ़ रही हूं/इस दौरान उन्होंने सफलता का संपूर्ण श्रेय समाज को दिया
संवाददाता नेनाराम सिरवी