सुमेरपुर/पावा। बिलाड़ा के आई माता की बेल के प्रभारी बाबा पूना महाराज ने कहा कि भक्त के घर भगवान आते है। वे दोलपुरा गांव में सीरवी समाज कि वडेर में प्रवचन कर रहे थे। वेल रविवार को धणा से दोलपुरा पहुंची। जहां आई माता पंथ के अनुयायियों को प्रवचन करते हुए महाराज ने कहा कि सीरवी समाज काशत वर्ग से है। खेती के साथ ईश्वर की उपासना कम होते देख आई माता के वेल को समाज की वेंडरों में भेजने का क्रम शुरू किया गया। दौलपूरा में सीरवी समाज के जमाधारि भूराराम राठौड़ के सान्निध्य में वेल का बंधावणा किया गया। इस अवसर पर रताराम, हीराराम, धनाराम, केराराम, माँगीलाल, पेमाराम, भुदाराम सहित समाजबंधु मौजूद थे। बाबा गांव निवासी जस्साराम सीरवी ने बताया की पावा के सीरवी समाज वडेर के जमाधारी नेनाराम एवं कोटवाल मगाराम सहित समाजबंधुओं ने पावा के लिए आमंत्रण दिया। इसके बाद वेल पावा के लिए रवाना होगी।