श्री आईजी माध्यमिक विद्यालय गरनिया जैतारण व अभिनव पब्लिक सैकण्डरी स्कूल बिलाड़ा का सयुक्त शैक्षणिक भ्रमण दोनों विद्यालयों के कुल 84 विद्यार्थीयो के साथ 27 अध्यापक व अध्यापिकाओ ने भ्रमण किया ।
अभिनव पब्लिक सैकण्डरी स्कूल बिलाड़ा के निर्देशक देवीसिंह, भींवराज, ओर श्री आईजी माध्यमिक विद्यालय गरनिया जैतारण के निर्देशक माँगीलाल बर्फा साहब के निर्देशानुसार शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम
दिनांक 05/10/2019 से 08/10/2019 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के अन्तर्गत चार जिले मे चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हुआ जिसमें-
1 सवाईभोज मंदिर आसिंद
2 साँवरिया सेठ मंदिर
3 चितौड़गढ़
4 चितौड़ गढ़ म्यूजियम
5 मीरा जी मंदिर
6 कुंभ स्वामी जी मंदिर
7 गोमुख कुण्ड
8 कालका माँ मंदिर
9 पद्मावती पार्क
10 विजय स्तम्भ
11दुग्ध तलाई
12 सुखाडिया सर्कल
13 फतेहपुर सागर
14 गुलाब बाग
15 पिछौला झील
16 सज्जन गढ़ अभ्यारण्य
17 नाथद्वारा मंदिर
18 कुम्भलगढ
19 रणकपुर जैन मंदिर
आदि स्थानों का भ्रमण किया व इनके इतिहास की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
भ्रमण मे श्री देवीसिंह, भीवराज, जगदीश सीरवी, चेतन सीरवी, सोमेन्दर सीरवी,भगवान जी सीरवी,राजकरण सीरवी, प्रियंका सीरवी, पूजा सीरवी व सहयोगी साथी मौजूद रहे ।
भ्रमण के साथ साथ भजन गायन
अन्त्याक्षरी, संगीत आदि गतिविधियों का आनंद लिया।सम्पूर्ण सेवार्थ जानकारी जगदीश जी सीरवी द्वारा दी गई।
प्रेषक समाचार:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।