सिंघाना (स्वदेश समाचार )सीरवी समाज के धर्मगुरु श्रद्धेय दीवाना साहब माधवसिंह जी बिलाड़ा ग्राम दसवीं नवनिर्मित श्री आई माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में जाते समय कुछ समय के लिए ग्राम झापड़ी रूखे जहां सीरवी समाज द्वारा अपने धर्म गुरु को अपने गांव अपने बीच पाकर समाज द्वारा धर्मगुरु श्रद्धेय दीवाना साहब का सुसज्जित रथ पर विराजित कर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई वह धर्म गुरु का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर समाज बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया इस अवसर धर्म साहब द्वारा धर्मसभा की जिसमें समाज को प्रेरणादाई मार्गदर्शन दिया गया साथ ही महिलाओं को परिवार ,समाज और राष्ट्र को समृद्धसाली बनाने का प्रेरणादाई उद्बोधन दिया साथ ही ग्राम झापड़ी में नवीन महिला मंडल कार्यकारिणी का गठन कर महिलाओं की भी समाज में विशेष भागीदारी बने इस उद्देश्य को लेकर महिला मंडल कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सर्वसम्मति से महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती जागृति मुलेवा ,श्रीमती रेखा काग सचिव , श्रीमती सरिता काग कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी में श्रीमती पुष्पा पवार ,श्रीमती हेमलता काग ,श्रीमती गीता सोलंकी ,श्रीमती कोमल परिहार श्रीमती लता मुलेवा ,श्रीमती लक्ष्मी पवार ,श्रीमती ललिता हम्मड को कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया है इस अवसर पर सीरवी समाज सकल पंच झापड़ी द्वारा धर्मगुरु एवं अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर सीरवी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती , कानारामजी एडवोकेट (अध्यक्ष सीरवी संदेश पत्रिका, महेन्द्रजी कोटवाल कापसी (पूर्व संपादक सीरवी संदेश पत्रिका) अशोक राठौर (अध्यक्ष तहसील संगठन) , गोविंदजी चोयल (मनक ),राधेश्यामजी मुकाती जाजमखेड़ी , मोहनलालजी पवार (शिक्षक) जगदीशजी काग ,बाबूलालजी मुलेवा ,मोहन जमादारी ,रतन काग , कमल परिहार , मनोहर , भानाजी काग आदि समाज बंधु एवं महिलाएं उपस्थित थे…..
विजय राठौर
स्वदेश प्रतिनिधि सिंघाना
दिनांक 20/02 /2020