दीवान श्री हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर की बैठक सम्पन्न बैठक का शुभारंभ आराध्य देवी माँ श्री आईजी व माँ नर्मदा की आरती व पूजन से हुआ महेश्वर (दिनांक 11-12-2022)

दीवान श्री हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर की बैठक सम्पन्न
बैठक का शुभारंभ आराध्य देवी माँ श्री आईजी व माँ नर्मदा की आरती व पूजन से हुआ
महेश्वर (दिनांक 11-12-2022)
………………………………….
उपस्थित सभी आगन्तुकों के स्वागत पश्चात् । ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण काग द्वारा अध्यक्षीय व स्वागत उध्बोधन प्रस्तुत करते हुऐ अभी तक किये गए कार्यो की प्रगति पर प्रकाश डाला गया | साथ ही ट्रस्ट के आगामी प्रकल्पों एवं कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियो की सहमति से निम्नानुसार निर्णय लिये गए |
👉 पूर्व में स्मारक पर पहुँच मार्ग की सबसे बड़ी दुविधा थी, जो अब वर्तमान में लोहे से निर्मित पुलिये से सहज व सरल हो गयी है | जिसके माध्यम से अब इस पवित्र स्थान पर आसानी से पहुंचा जा सकता है l
👉सर्व सहमति से निर्णय लिए गया कि वर्तमान धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी के जन्मदिन 18-जनवरी 2023 से 6 दिवसीय “ *श्री हरिदास जी स्मारक समर्पण निधि अभियान*” का शुभारंभ होगा, जिसमें समर्पण राशि 100/- रु प्रति परिवार से एकत्रित किया जाना सुनिश्चित किया गया है | यह अभियान माही बीज के दिन 23 जनवरी-2023 को पूर्ण होगा ।
👉28-जनवरी 2023 नर्मदा जयंती को श्री हरिदासजी स्मारक महेश्वर पर सभी सिर्वी समाजजन उपस्थित होकर एक ही दिन में पूर्ण राशि ट्रस्ट को सोपेंगे।
👉श्री हरिदासजी के व्यक्तित्व पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी इस अवसर पर किया जायेगा।
👉बैठक में ट्रस्ट की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद हेतु श्री शंकरलाल बर्फा राजगढ़, श्री लक्ष्मण परिहार जाजमखेड़ी तथा सह-मीडिया प्रभारी पद पर जितेन्द्र लछेटा लोनसरा को मनोनीत किया गया ।
*इस अवसर पर समर्पण राशी ट्रस्ट को दी गई*
👉11,000/- श्री भानालाल जी सोलंकी जाजमखेड़ी,
👉11,000/-रु-श्री हीरालाल जी देवड़ा सिवई,
👉11,000/-रु श्री लक्ष्मण जी परिहार जाजमखेडी,
👉11,000/-रु श्री प्रेमचंद जी काग राजगढ़ (छड़ावद),
👉11,000/-रु श्री जगदीश नारायण जी सोलंकी बालोदा,
👉11,000/-रु श्रीमती सोनु शंकरलाल जी बर्फा राजगढ़,
👉51,00/-रु श्रीकांत जी मुकाती एडवोकेट बड़वानी,
👉51,11/-रु ईश्वर भगवान जी सेप्टा जड़ी-बूटी बड़वानी,
👉51,11/-रु श्री भगवान कानाजी सेप्टा जड़ी-बूटी बड़वानी,
👉51,00/-रु अशोक छित्तरजी राठौर मंडवाड़ा,
👉51,00/-रु किशोर मिश्रीलालजी काग चितावल,
👉51,00/-रु श्री राधेश्याम जी मुकाती जिला अध्यक्ष धार,
👉51,00/-रु स्व. श्री विनोद परमार सर लोनसरा की पुण्य स्मृति में ,
👉11,00/-रु श्री सोहनलाल जी काग जाजमखेड़ी,
👉11,00/-रु श्री लक्ष्मण जी सोलंकी जाजमखेड़ी ।
इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान भी समाज के भामाशाहो द्वारा राशि प्रदाय करने की सहमति व्यक्त की गई.
इस बैठक के दौरान सूत्रधार श्री देवानंदजी मुलेवा, अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी मुकाती, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम जी पटेल, खरगोन जिला अध्यक्ष श्री हरिरामजी कोटवाल, धार मालवा महिला जिला उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती धन्नाजी मुलेवा उपस्थित रहे. साथ ही इंजीनियर श्री सौरभजी परिहार, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परिहार, महासचिव श्री दिलीपजी पटेल, संजय बर्फा, भगवानजी जमादारी तथा श्री बद्रीलालजी चौधरी उचावद ने भी सहभागिता की साथ ही कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारि भी उपस्थित रहे. ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री गोविन्दजी कोटवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ बैठक का समापन हुआ.
—————————————
🙏जय माता जी🙏

Recent Posts