दिल से साधुवाद -जयपुर सीरवी समाज

।।दिल से साधुवाद -जयपुर सीरवी समाज(२)।।

जब सभी एकनिष्ठ होकर एक ध्येय की प्राप्ति में जुट जाते है तो उसके मार्ग में आने वाली हर मुश्किल का निराकरण हो जाता है तथा श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हो जाते है।

कहा भी गया है कि :-

“कदम मिलाकर चलने से ही

मिलती है मंजिल।

हम भी मिलकर कर सकते है

पार सभी मुश्किल।।”

जयपुर सीरवी समाज के श्रेष्ठ वंदनीय समाजी महानुभावों ने जिस सामाजिक एकात्मकता और समरसता के भावों को से संयुक्त होकर सीरवी समाज के शैक्षिक उन्नयन की दिशा में मिलकर कदम बढ़ाया है उसी का श्रेष्ठ परिणाम है कि जयपुर सीरवी छात्रावास भवन “सीरवी हाउस” का दो दिवसीय दिनांक 1 व 2 फरवरी 2025 को रखा गया भूमि पूजन, शिलान्यास और वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम शानदार सफल रहा।

अपने प्यारे मरुधर प्रदेश की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर जो शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है जहां प्रशासनिक एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बड़े -बड़े कोचिंग शिक्षण संस्थान है वहां समाज का छात्रावास “सीरवी हाउस”बने तो निश्चित ही समाज की होनहार युवा प्रतिभाओं को नव हौंसला मिलेगा और समाज की बहुमुखी प्रतिभाएं राजकीय सेवा में अपना स्थान पाकर समाज को नव दिशा प्रदान करेंगी।

जयपुर सीरवी छात्रावास”सीरवी हाउस” के भूमि पूजन, शिलान्यास एवं वार्षिक अधिवेशन के प्रथम दिवस 1 फरवरी 2025 के कार्यक्रम में भारत के विभिन्न भागों से पधारे समाजी आगंतुक मेहमानों का समारोह स्थल के मुख्य प्रवेश द्वारा पर ढोल नगाड़ों तथा दुपट्टा ओढ़ाकर भावभीना स्वागत सत्कार किया गया तथा पधारे सभी श्रेष्ठजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जयपुर सीरवी समाज की ओर से आगंतुक मेहमानों के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से सम्मान पूर्वक लाने की सुंदर व्यवस्था भी की गई।

जयपुर सीरवी समाज एवं पधारे सम्माननीय महानुभावों द्वारा समाज के धर्मगुरु आदरणीय दीवान साहब श्रीमान माधवसिंह जी राठौड़ एवं पिरोसा आदरणीय श्रीमान नारायणसिंह जी, पिरोसा आदरणीय श्रीमान गोपाल सिंह जी परमार ,समाज के जनप्रिय विधायक आदरणीय श्रीमान केसाराम जी काग और युवा आईकन श्रीमान सुनील जी सीरवी आईएएस का सनातनी संस्कृति की श्रेष्ठ परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया।

सभी आगंतुक मेहमानों के लिए जलपान एवं चाय, कॉफी की व्यवस्था की गई। अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास ट्रस्ट,जयपुर द्वारा आयोजित “सीरवी हाउस” के भूमि पूजन,शिलान्यास एवं वार्षिक अधिवेशन में पधारे सभी आगंतुक मेहमानों का समाज के श्रेष्ठ उद्घोषक भाई श्रीमान प्रेम जी काग(नवा गुड़ा) द्वारा मधुर भावो से हार्दिक अभिनंदन किया तथा जयपुर ट्रस्ट की ओर से सम्मानित अतिथियों का साफा बंधन,शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। मंचासिन अतिथियों द्वारा मां श्री आईजी की प्रतिमा को माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन एवं श्री आई माता जी आरती से शुभ मांगलिक शुरुआत की। समारोह की भक्ति संध्या का आगाज समाज के श्रेष्ठ भजन कलाकार भाई श्रीमान भंवर जी सीरवी और उनकी संपूर्ण टीम द्वारा रिद्धि -सिद्धि के दाता भगवान श्री गणपति की वन्दना से हुआ,फिर मां श्री आईजी की स्तुति की गई।समारोह में पधारे सभी सकल सीरवी समाज के पंचगणों,शिक्षाविदों,मातृ शक्ति एवं युवा साथियों ने भक्ति संध्या का लुत्फ उठाया। अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास ट्रस्ट जयपुर के सचिव श्रीमान मदनसिंह जी सिंदरा ने जयपुर सीरवी समाज के”सीरवी हाउस” के इस समारोह में पधारे सभी महानुभावों का दिल से आभार व्यक्त किया तथा जयपुर जैसे महंगे शहर में समाज की होनहार प्रतिभाओं के आवासीय सुविधा के लिए क्रय भूखंड(27603 वर्ग फुट) में योगदान करने वाले सभी दानदाताओं तथा ट्रस्टियों का दिल से धन्यवाद किया और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सचिव महोदय जी ने समाज के दानदाताओं और ट्रस्टियों की सोच और विशाल सहृदयता से किए गए उनके अप्रतिम योगदान का दिल नमन वंदन किया। सचिव महोदय जी ने इस भूखंड क्रय से लेकर आज दिनांक(1 फरवरी 2025) तक की “सीरवी छात्रावास जयपुर” की प्रगति रिपोर्ट का प्रतिवेदन समाज के समक्ष विधिवत ढंग से प्रस्तुत किया और समाज में शैक्षिक उन्नयन के दिशा में आए बदलाव की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा समारोह में पधारे सभी महानुभावों का आभार अभिनंदन किया। समारोह कार्यक्रम के बीच-बीच में भजन संगीत की सरिता का प्रवाह चलता रहा।

समारोह में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्रीमान भुराराम जी बरपा बूसी ने ट्रस्ट का संपूर्ण आय और व्यय का ब्यौरा रखा और समाज के महानुभावों द्वारा छात्रावास की भूमि क्रय में योगदान करने वालों का तथा नव निर्माण में कक्षों की घोषणाकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की ऑडिट का कार्य देख रहे श्रीमान दुर्गाप्रसाद जी परिहार ने ट्रस्ट की संपूर्ण ऑडिट का लेखा जोखा समाज के समक्ष विधिवत ढंग से रखा।।

समाज के धर्म गुरु जी आदरणीय दीवान साहब,पिरोसा साहब,विधायक साहब एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष जी उपस्थिति में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की पांच शिलाओं की बोली का कार्यक्रम हुआ। सीरवी छात्रावास जयपुर के शिलान्यास में पांच शिलाओं की बोली जिसमें नंदाय शिला, भद्राय शिला,जया शिला, रिक्ता शिला तथा पूर्ण शिला की हुई।समारोह में पधारे समाजी महानुभावों ने बढ़चढकर भाग लिया जिसमें प्रथम नंदाय शिला की बोली दाता के लाभार्थी बने परम आदरणीय श्रीमान भंवरलाल जी सुपुत्र सुजाराम जी सोलंकी निवासी पलासनी, शिलान्यास की दूसरी शिला भद्राय की बोली दाता के लाभार्थी बने ट्रस्ट अध्यक्ष परम आदरणीय श्रीमान नंदाराम जी सुपुत्र स्वर्गीय पुरखाराम जी मुलेवा निवासी उचियारड़ा -बिलाड़ा, शिलान्यास की तीसरी शिला जया के लाभार्थी बने आदरणीय श्रीमान धन्नाराम जी सुपुत्र श्री पुरखाराम जी लालावत,श्रीमान ओमप्रकाश जी,तेजाराम जी सुपुत्र श्रीमान मोहनलाल जी पंवार उचियारड़ा -बिलाड़ा, शिलान्यास की चौथी शिला रिक्ता के लाभार्थी का सौभाग्य मिला परम आदरणीय श्रीमान भुराराम जी सुपुत्र स्वर्गीय श्री गंगाराम जी वरफा निवासी बूसी तथा शिलान्यास की पांचवीं शिला पूर्ण के लाभार्थी बने परम आदरणीय श्रीमान देवाराम जी सुपुत्र स्वर्गीय लाबुराम जी बरफा निवासी पृथ्वीपुरा।इस संपूर्ण बोली के कार्यक्रम को बहुत ही बेहतरीन ढंग से संचालन का कार्य किया समाज के उभरते सितारे एवं श्रेष्ठ उद्घोषक श्रीमान प्रेम जी काग तथा उनका साथ दिया समाज के राष्ट्रीय एंकर श्रीमान घीसाराम जी लचेटा ने।जयपुर सीरवी छात्रावास के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम बहुत ही शानदार एवं जानदार रहा,कार्यक्रम में दूर दूर से पधारे समाजी महानुभावों ने अपनी अपनी ओर से छात्रावास के कक्षों के निर्माण की घोषणाएं की।

सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि परगना वार छात्रावास की एक तल की विंग जिसमें 12 कमरे होते है,उनकी घोषणा परगना वार हुई जो बहुत ही सुकून की अनुभूति का एहसास कराने वाला रहा। बिलाड़ा, जैतारण,रायपुर और सोजत परगना की ओर से 12 -12 कमरों की घोषणा हुई,जयपुर निवासियों की ओर से भी 12 कमरों की घोषणा की गई। इस समारोह की एक विशेष बात रही कि जयपुर की महिला मंडल की ओर से भी छात्रावास में एक कमरे की घोषणा हुई जो समाज को नया संदेश देगी।समाज के शैक्षिक उन्नयन की दिशा में यह समारोह नव अभिप्रेरणा देने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण रहा।

समारोह में पधारे समाजी महानुभावों ने ट्रस्टी बनकर अपनी ओर से छात्रावास के निर्माण में योगदान किया।

समारोह में पधारे सभी लोगों ने भोजन प्रसाद किया तथा रात्रिकालीन भजन संध्या का आनंद उठाया।

समाज के दानवीर भामाशाह जनों ने दिल खोलकर योगदान दिया,सभी अभिनंदन – वंदन के अधिकारी है।सभी श्रेष्ठजन बधाई के पात्र है।

समाज के दानदाताओं और सहयोगकर्ताओं के लिए हमारा यह भाव समर्पित: –

“जिसका उसको सौंप दो,क्या तेरा है जाय,

पाता उसका सौगुणा,जितना देकर जाय।”

भारतीय संस्कृति में दान की महिमा अपरंपार है ,इसी महान त्याग की भावना से समाज में श्रेष्ठ से श्रेष्ठ परमार्थ के कार्य सम्पन्न हुए हैं और निरंतर हो रहे है।

समाज के सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि समाज के शैक्षिक उन्नयन के संस्थानों के नव निर्माण में बड़े एवं उदार मन से योगदान करते रहे।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में बाबू लाल जी बरफा-उपाध्यक्ष(ट्रस्ट),जीवन प्रकाश जी सोलंकी -अध्यक्ष(अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर), नत्थाराम जी गेहलोत -सह कोषाध्यक्ष (ट्रस्ट)व सचिव (अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर),व समस्त छात्रावास ट्रस्टी व समस्त टीम अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर का विशेष सराहनीय सहयोग रहा,इस हेतु सभी का दिल से आभार व धन्यवाद.

जय मां श्री आईजी सा।👏👏

द्वारा :-

हीराराम गेहलोत, सोनाई मांझी

प्रवक्ता,सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम।

Recent Posts