तेलंगाना:- हैदराबाद में स्थित श्री सीरवी समाज नारापल्ली द्वारा लॉक डाउन के दौरान ऐसे गरीब व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं जो रोज मजदूरी कर कुछ कमाते हैं और उसी से अपने लिए राशन का इंतजाम करते थे

  1. तेलंगाना :- कोरोना वायरस के लिए देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है ऐसे में सबसे ज्यादा संकट उन लोगों के सामने आ गया है जो रोज कमाते हैं और खाते हैं सरकार के साथ ही तमाम संगठन भी इस वर्ग की मदद के लिए आगे आए है ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए सोमवार दिनांक 30 मार्च 2020 को हैदराबाद से वरंगल मुख्य मार्ग पर स्थित श्री सीरवी समाज नारापल्ली द्वारा मजदूरों एवं गरीबों में राशन सामान का वितरण किया गया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता ने बताया कि प्रत्येक पैकेट में –
5kg चावल
1kg तूर दाल
1kg नमक
1kg प्याज
1 pkt तेल l
100gm मिर्ची
100gm हल्द
इस तरह से दिनांक 30मार्च 2020 को कुल 100 पैकेट बनाकर आज गरीबों एवं मजदूरों में वितरित किए गए | बाकी के शेष बचे पैकैट 31 मार्च 2020 को इसी तरह गरीबों में वितरित किए जाएंगे

नोट : समस्त राजस्थानी बंधुओं से अपील है  तेलंगाना में मजदूरी करते हैं और अभी लोक डाउन की समस्या से उनको मजदूरी नहीं मिलते हुए राशन की व्यवस्था नहीं हो तो यह संस्था उन लोगों को भी राशन उपलब्ध करायेगी
अत: यह मानवीय सेवा करने का मौका जरूर देवे

 

समस्त जानकारी दिनेश कुमार से सेफ्टा  द्वारा दी गई

संपर्क नंबर -9959644083, 9491382931,9030142240,95735 94995, 76748 15834

Recent Posts