तेलंगाना :–सीरवी समाज शमशाबाद बडेर में हर वर्ष की भांति इस बार भी नवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस बार कार्यक्रम में गरबा नृत्य का आयोजन रखा गया था।

सीरवी समाज शमशाबाद बडेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस बार नवरात्रि कार्यक्रम में गरबा नृत्य का आयोजन रखा गया। जिसमें भक्ति भाव और जोश के साथ महिलाओं,पुरूषों और बाल बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह हवन पूजन और दुर्गा सप्तशती पाठ से शुरू होता, प्रतिदिन शाम को शमसाबाद बडेर के अलग-अलग एरिया द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया,सभी क्षेत्रों के भाई बंधुओं द्वारा मधुर स्वादिष्ट भोजन प्रसाद के साथ गरबा का शानदार आयोजन हुआ।

इस बार नवरात्रि पर्व में तिथि वृद्धि के कारण दसवें दिन तक नवमी तिथि होने से दशहरा के दिन कार्यक्रम का हवन और दुर्गा सप्तशती पाठ की पुर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता विजयादशमी दशहरा पर्व पर सांयकालीन आरती के पश्चात् कन्या पूजन के कार्यक्रम में सभी भक्तों ने नवदुर्गा माता के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा से माता स्वरूप कंजकाओं (कुंवारी कन्याओं )को भोजन कराया और श्रद्धानुसार भेंट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सभी भक्तों ने आनंदपूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

नवरात्रि में नौ दिन तक प्रतिदिन विभिन्न स्वरूप में माताजी को विभिन्न पोशाक पहनाई गई। माताजी की उन साड़ी (पोशाक) की बोली लगाई गई जिसमें समाज बंधुओं ने ऑनलाइन और प्रत्यक्ष बोली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

अंततः सम्पूर्ण कार्यक्रम में सीरवी समाज की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष आशाराम जी गहलोत,उपाध्यक्ष चेलाराम जी काग, उपाध्यक्ष बाबूलाल जी पंवार ,सचिव भोलाराम जी पंवार ,सह सचिव नरेश जी परिहार, कोषाध्यक्ष राजूराम जी परिहार, सहकोषाध्यक्ष सोहनलाल जी मुलेवा, सलाहकार भूराराम जी परिहार, जगदीश जी काग, हरिराम जी परिहारिया, रतन लाल जी बर्फा,चंपालाल जी सेंणचा, शिक्षा समिति अध्यक्ष केसाराम जी काग उपाध्यक्ष भेराराम जी परिहारिया उपाध्यक्ष मांगीलाल जी सोलंकी सचिव भीकाराम जी काग, सचिव अशोक जी बर्फा ,कोषाध्यक्ष रमेश जी पंवार ,तारा राम जी मुलेवा, खेल मंत्री पुखराज जी पंवार ,ओमप्रकाश जी गहलोत,महिला मंडल उपाध्यक्ष संतोष देवी परिहार, उपाध्यक्ष गंगा देवी काग, सचिव भारती परिहारिया, सह सचिव जमना देवी बर्फा, कोषाध्यक्ष संगीता देवी गहलोत सह कोषाध्यक्ष रेखा देवी मुलेवा, सांस्कृतिक मंत्री सुशीला देवी काग, गणकी देवी राठौड़ ,सलाहकार तीजा देवी गहलोत, पतासी देवी परिहार,लीला देवी मुलेवा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों और मां आईजी के भक्तों सीरवी समाज के सभी बंधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका में कार्यक्रम का आनंद, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक समापन हुआ।

समस्त जानकारी सीरवी समाज शमशाबाद बडेर के मीडिया प्रभारी हेमन्त काग द्वारा दी गई

Recent Posts