चेन्नई / ताम्बंरम में श्री सीरवी समाज ट्रस्ट ताम्बंरम संस्था ने मनाया छठा भादवी बिज महोत्सव भक्ति भावना ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर पुरें वडेर प्रागंण को फुलो ओर रोशनी से सजाया गया । हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भजन संध्या का आयोजन भादवी बिज की पुर्व रात्रि पर आयोजित किया गया , जिसमें मारवाड़ सु पधारे भजन कलाकारो ने गणेश वंदना से भजनों की प्रस्तुति का आगाज किया ,आईताजी के अनेकानेक भजनो की शानदार प्रस्तुति से सबको भक्ति मे लीन कर दिया। देर रात्रि तक भजनों का कार्यक्रम चलता रहा ओर भजन आयोजन के साथ-साथ भादवी बीज के शुभ अवसर पर माताजी की पुजा,अर्चना , आरती ,महाप्रसादी और विभिन्न देवी-देवताओं की बोलियो का कर्म चलता रहा। श्रद्धा और भक्ति से दानदाताओं ने बोलियों में खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सुबह भादवी बिज आईमाताजी के अवतरण दिवस पर सभी सदस्य समय पर वडेरे प्रागंण मे पहुंच गए। सर्व प्रथम श्री आईमाताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बोलीदाताओं द्वारा सभी देवी देवताओं की पुजा अर्चना कर सभी ने सामुहिक महाआरती का गायन किया। तत्पश्चात संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक ओर समाज सेवी श्री गोपीचंद चोयल श्री अब्बाराम चोयल का संस्था द्वारा स्वागत कर उनके सानिध्य मे मंचिय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष श्री बुधाराम चोयल ने गत वर्ष का लेखा-जोखा समाज के सामने प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ओमप्रकाश बर्फा ओर सचिव श्री धर्मीचंद भायल ने समाज बनधुओ को संबोधित कर उनके तिन साल के कार्यकाल पुर्ण होने पर अगले 3 साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों की ऐक राय ओर सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जो निम्न प्रकार है, अध्यक्ष = श्री भवरलाल काग बिलाडा़ उपाध्यक्ष = श्री माधुराम बर्फा, गरनिया,श्री हिरालाल लेरचा कुशालपुरा, सचिव = श्री हिराराम सेपटा झुठा, सहसचिव = श्री तुलछाराम राठौड़ बिलाड़ा, श्री दानाराम भायल निम्बेडा कला, कोषाध्यक्ष = श्री भिरमचंद चोयल कलाऊना की ढाणी, महासभा सदस्य श्री सुखलाल परिहारीया रामपुरा कला, श्री मोहनलाल काग सवराड़ , सलाहकार = श्री गोपीचंद चोयल कलाऊना की ढाणी,श्री अब्बाराम चोयल कुशालपुरा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रमेशचंद सोलंकी निम्बेडा कला, नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष श्री जयराम काग दोरनडी़, मंच संचालन = श्री मांगलाल चोयल वोपारी,श्री प्रकाश चोयल जाणुंदा, महिला मंडल अधयक्षा = श्रीमती सिता सेपटा उपाध्यक्षा = श्रीमती गिता बर्फा निर्वाचित हुए।नई कार्यकारिणी का संस्था द्वारा साल और माल्यार्पण से स्वागत किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री भंवरलाल काग ने अपने उद्बोधन मे कहा सभी सदस्यों को साथ लेकर सेवा भाव से समाज मे कार्य करेंगे,और सचिव श्री हीराराम सेपटा ने सभी को धन्यवाद देकर सकारात्मक सोच से हमे मिलजुलकर आगे बढने को कहा। पुरे कार्यक्रम मे श्री मांगीलाल चोयल ने व्यवस्थित रूप से मंच का शानदार संचालन किया , इस महोत्सव मे नवयुवक मंडल और महिला मंडल का इस अवसर पर पूर्ण रूप से भरपूर सहयोग रहा। अंत में सभी ने माताजी के प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार के लिए कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।