तहसील मुख्यालय मारवाड़ जंक्शन से 20 किमी, सोजत नगर से 20 किमी, सरदार समंद से 20 किमी और जिला मुख्यालय पाली से 20 किमी दूर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाला पंचायत मुख्यालय का गांव है :–जाडन

तहसील मुख्यालय मारवाड़ जंक्शन से 20 किमी, सोजत नगर से 20 किमी, सरदार समंद से 20 किमी और जिला मुख्यालय पाली से 20 किमी दूर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखने वाला पंचायत मुख्यालय का गांव है *-जाडन।*
छत्तीस कौम के लगभग 1300 घर की बस्ती जाडन में सीरवी समाज के अलावा राजपूत, देवासी, चौकीदार, मेघवाल, सरगरा,भाट, रावणा राजपूत, गुर्जर, ब्राह्मण, गोस्वामी, जैन, वैष्णव,कुम्हार, सुथार, मालवीय लौहार,जाट, माली, घांची, कुम्हार,दर्जी, गुर्जर, गवारिया, ढोली, मोची, मिरासी, तेली,जोगी और हरिजन सहित लगभग सभी जातियों का यहां पर निवास है।
जाडन में सीरवी समाज के लगभग 155 घर है जिनमें काग, पंवार, देवड़ा, गहलोत, सैणचा,बरफा, आगलेचा, सोलंकी, परिहार, चोयल और भायल गौत्र के सीरवी यहां बसे हुए हैं।
गांव के मध्य में श्री आई माताजी की भव्य बडेर बनाई गई है गांव के बाहर की तरफ सीरवी समाज का बड़ा भूभाग है जिसमें दो मंजिला समाज भवन निर्माणाधीन है। अब इस भवन के तैयार हो जाने पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।
*श्री आई माताजी मंदिर बडेर की प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत् २०७९ जेठ बदी पंचमी शनिवार दिनांक 04 जून 2022 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब श्री माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई*।
जाडन में वर्तमान में *कोटवाल श्री तेजाराम जी पुखाराम जी देवड़ा, जमादारी श्री दल्लाराम जी चौथाराम जी बरफा और पुजारी श्री सुजाराम जी भैराराम जी गहलोत* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
*जाडन से सरकारी सेवा में प्रथम नाम श्री खींवाराम जी डूंगाजी काग अपने ही नहीं गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर आसीन रहते हुए मातृभूमि की सेवा कर रहे हैं सीरवी समाज के लिए गौरव की बात है कि आप पाली जिले के नम्बर वन नियमों के जानकार अधिकारी एवं प्रधानाचार्य है, आपके जिला शिक्षा अधिकारी पद पर शीघ्र पदोन्नति की मां श्री आईजी से कामना करते हैं।*
*डॉक्टर कैलाश जी माधुराम जी सैणचा बांगड़ पाली* में अपनी सेवा दे रहे हैं, आपकी धर्मपत्नी श्रीमती गणकी देवी वरिष्ठ अध्यापक है।
श्री हिमालय खींवाराम जी काग एम्स पटना में नर्सिंग आफिसर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। श्री मुकेश जी मोहनलाल जी देवड़ा नेवी में नियुक्त हैं, डॉक्टर संदीप जी मोहनलाल जी काग ठाणे मुंबई में सेवा दे रहे हैं। डॉक्टर गजेन्द्र खेताजी चोयल एडविक कम्पनी में अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉक्टर श्री रतनलाल जी खेताजी चोयल एमडी अध्ययनरत हैं। श्री रमेश जी तेजाराम जी सैणचा आईटी कंपनी में सेवा दे रहे हैं, श्री सुरेश जी खींवाराम जी बरफा पूना में साफ्टवेयर इंजीनियर है। श्रीमती सायरी देवी नगाराम जी पंवार विद्युत विभाग पाली में मंत्रालयिक कर्मचारी रुप में सेवा दे रही है, श्री भरत जी गुणेशराम जी काग का अग्नि पथ में चयन हुआ है। स्वर्गीय तेजाराम जी घीसाराम जी सैणचा जाडन कोपरेटिव सोसाइटी के व्यवस्थापक रहे हैं।
जाडन ग्राम पंचायत मुख्यालय है लेकिन सीरवी समाज ने अब तक यहां पर सरपंच पद नहीं पाया है मात्र एक बार *श्रीमती कालूदेवी बृजमोहन जी काग ने उप सरपंच* पद धारण किया है बाकी अब तक वार्ड पंच पद से ही संतोष करना पड़ा है।
व्यवसाय व्यापार में जाडन से अहमदाबाद, सूरत,वापी, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बैंगलुरु, होसुर, चैन्नई, आंध्र प्रदेश, खरगोन मध्यप्रदेश और दिल्ली में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में *श्री हेमाराम जी दौलाराम जी देवड़ा पुणे गये*, आपके बाद पूना और मुम्बई में जाडन के युवा अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
‌जाडन गांव में विकास कार्य की लम्बी सूची है जो सीरवी समाज द्वारा गांव के विकास की भावना को प्रकट करता है।
*सीरवी समाज जाडन द्वारा सीरवी समाज भवन की दो मंजिला इमारत निर्माणाधीन हैं जो गांव के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित रहेगी।*
श्री खींवाराम जी डूंगाजी काग (प्रधानाचार्य) द्वारा प्रेम पुरी जी समाधि स्थल पर कमरा निर्माण करवाया, श्री गुणेशराम जी नन्दाजी काग द्वारा पानी का हौद बनवाया गया, श्री डूंगाराम जी तुलसाराम जी चोयल द्वारा कबूतरों का चबूतरा बनवाया गया, श्री छगनलाल जी मगनाजी काग द्वारा भी कबूतरों का चबूतरा बनवाया गया, श्री भंवरलाल जी पन्नाजी देवड़ा द्वारा शमशान में टीन शेड लगवाये गये, श्री मांगीलाल जी मगाजी काग अध्यक्ष द्वारा स्थानीय विद्यालय में प्रिंटर भेंट किया गया। स्वर्गीय मांगीलाल जी नन्दाजी काग द्वारा प्रेमपुरी समाधि स्थल पर छतरी निर्माण करवाया गया, डूंगाराम जी घीसाजी चोयल द्वारा समाधि स्थल पर 10 छीण चढ़ाई गई।
*विकास कार्य में जाडन गांव में एक नाम चर्चित है और वह है श्री मामाजी भैरव जी के भोपाजी चोयल श्री भंवर जी भोपाजी।*
आपके द्वारा सरदार समंद विद्यालय में 51000/- रुपए से रंग रोगन व लाईट फिटिंग करवाई गई, धाकड़ी विद्यालय में एक लाख रुपए से लाईट फिटिंग,खारड़ी विद्यालय में लाईट फिटिंग व रंग रोगन करवाया। जाडन विद्यालय में मरम्मत कार्य करवाया एवं सरस्वती मंदिर बनवाया। प्राथमिक विद्यालय राईकों की ढाणी जाडन में भी रंग रोगन और लाईट फिटिंग करवाई नागा बगेची हनुमान मंदिर पर दो कमरे निर्माण करवाए, मामाजी मंदिर गुगरिया नाडी,केशरिया कंवर जी मंदिर के साथ हनुमान बालाजी मंदिर की चारदीवारी करवाई, पुलिस चौकी जाडन में कमरा निर्माण और चारदीवारी, शीतला माता मंदिर, भैरुजी मंदिर,कलजी बावजी मंदिर,भाटों की ढाणी में ट्यूबवेल करवाये। मदनदास जी महन्त के तीन लाख इक्कीस हजार रुपए सहयोग कर हाल बनवाया। विशेष रूप से बरना में सामूहिक विवाह अवसर पर 51 जोड़ों को वेश भेंट किए गए।
*श्री गेनारामजी शेषाराम जी चोयल चाकण पूना बडेर के सचिव* पद को धारण किये हुए हैं।
*सीरवी समाज जाडन के विकास कार्य हेतु ट्रस्ट बना हुआ है जिसकी कार्यकारिणी सदस्य निम्नानुसार है- अध्यक्ष पद पर श्री मांगीलाल जी मगाजी काग, भूण्डाराम जी जगाजी काग और गुणेशराम जी हीराजी चोयल उपाध्यक्ष, श्री बाबूलाल जी लखाराम जी आगलेचा और तारारामजी बुद्धाराम जी काग सचिव, भंवरलाल जी पन्नाराम जी देवड़ा और भंवरलाल जी मगनाजी काग कोषाध्यक्ष, सह सचिव श्री बृजमोहन जी दल्लाजी काग और भंवरलाल जी मांगीलाल जी चोयल सह सचिव एवं सह कोषाध्यक्ष पद पर श्री देवाराम जी राजाजी काग और गुणेशराम जी नन्दाजी काग अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं*।
यहां पर *गैर मंडल अध्यक्ष पद पर श्री सुरेश जी नाथूराम जी चोयल और उपाध्यक्ष पद पर श्री लालाराम जी गुणेशराम जी काग* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
04 दिसम्बर 23 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का जाडन में भव्य बधावा किया गया, संध्या आरती एवं रात्रि में धर्म सभा का शानदार आयोजन हुआ जिसमें माताओं बहनों और बांडेरुओं ने पूर्ण मनोयोग से श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज जाडन के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts