चैन्नई । दिनांक 4.5.2020 तमिलनाडु के गिरवीं और ज्वैलरी व्यापरियों ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में सम्मानजनक राशी भेंट की है।
सोमवार शाम को”तमिलनाडु पौन ब्रोकेर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन “के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानंद जी महाराज ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री श्री O. पन्नीरसेल्वम से मुलाकात कर संघठन की तरफ से 3100000/ इक्कतीस लाख रुपये की राशि का चेक़ भेंट किया।यह राशि राज्य के कोरोना मरीजों के इलाज एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोनो विषाणु के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल देने के लिए भेंट की गई।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानंद जी महाराज के साथ संघठन के प्रदेश महासचिव श्री नरेशपुरी गोस्वामी, कानूनी सलाहाकार श्रीमती GA गिरिजा वेंकटरमणन और उपाध्यक्ष श्री MS आनंदप्रकाश शर्मा मौजूद थे।स्वामी तेजानंद जी महाराज ने उपमुख्यमंत्री को कोरोनो संकट के दौरान संघटन द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को दी जा रही मदद के बारे में अवगत कराया।उपमुख्यमंत्री ने इन प्रयासों के लिए संगठन की प्रशंसा की।
उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान स्वामी तेजानंद जी महाराज ने राज्य की पुलिस द्वारा गिरवी और ज्वैलरी व्यापरियों की व्यापक तौर पर हो रही प्रताड़न को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया।उपमुख्यमंत्री ने स्वामीजी को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरवीं औऱ ज्वैलरी व्यापारियों के खिलाफ थोपे गए निराधार मामलों को लेकर गंभीर है।उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे मामले सामने आने पर उन से सीधे संपर्क किया जा सकता है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति में वह स्वयं हस्तक्षेप करेंगे ताकि किसी मासूम व्यापारी पर अत्याचार ना हो।
उपमुख्यमंत्री श्री O. पन्नीरसेल्वम ने “तमिलनाडु पौन ब्रोकेर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन”द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए “मुख्यमंत्री राहत कोष”में भेंट की गई राशि के लिए संघटन को धन्यवाद दिया।
सूचना स्तोत्र
मीडिया विभाग
तमिलनाडु पौन ब्रोकेर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन