ट्यूबवेल से पानी निकलने की ख़ुशी में संतों ने किया पानी का बधावा

ट्यूबवेल से पानी निकलने की ख़ुशी में संतों ने किया पानी का बधावा
बिलाड़ा ।  स्थित गोशाला बाणगंगा पर दीवान व जैन संत सुकन मुनि के सन्निध्य में भामाशाहों का हुआ सम्मान पौराणिक व धार्मिक स्थल बाणगंगा पर स्थित गोशाला बाणगंगा की गायों के लिए खुदवाई गई ट्यूबवैल से पानी निकलने की खुशी में शुक्रवार को पानी का बधावा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आईपन्थ के धर्मगरू  दीवान माधवसिंह व प्रवतक सुकन मुनि महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का मान सम्मान किया गया। इस ट्यूबवैल का निर्माण भामाशाहों के सहयोग से किया गया। गोशाला अध्यक्ष धन्नाराम लालावत ने बताया कि इस मौके पर विधिवत पूजा  अर्चना के बाद दीवान साहब ने बटन दबाकर ट्यूबवैल शुरू की। इस अवसर पर प्रवर्तक सुकन मुनि ने गोमाता की महत्ता बताई। इस मौके पर अणदाराम राठौड़, रमेश माहेश्वरी, महावीरचंद भंडारी, जयंतीलाल पगारिया, घीसाराम काग, गोपाराम चोयल, कालुराम गौरी, कालुराम गोयल, तेजाराम करोलिया, मोहनलाल पंवार, सोहनलाल धमाणिया, गोपीलाल बोचावत, नेमीचंद कटारिया , सुमेरसिंह सोलंकी, लक्ष्मणलाल लखावत सहित बिलाड़ा, उचियार्डा के सीरवी व पटेल समाज के पंच व बड़ी संख्या में गौ भक्त मौजूद थे।

Recent Posts