अशोककुमार सीरवी सुपुत्र मांगीलाल जी सीरवी मरुधर में जेलवा जैतिवास तहसील बिलाड़ा जोधपुर राजस्थान निवासी। इन्होंने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में कार्मिकों की नियुक्ति के लिए आयोजित सयुंक्त स्नातक आयोग स्तरीय परीक्षा (एसएसजी ) सीजीएल ( कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल) में सफलता पूर्वक परचम लहराते हुए टेक्स एसिस्टेंट के पद पर नियुक्त हुए, जो कि प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी (CBDT) इंकम टेक्स डिपार्टमेंट का पद है।यह डिपार्टमेंट वित्त मंत्रालय के अधीन काम करता है। उक्त परीक्षा चार चरणों में पूर्ण होती है, सभी चरणों में सफल उम्मीद वारो को अंतिम रूप से नियुक्त किया जाता है।
अखिल भारतीय सीरवी समाज व सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
यह जानकारी रवि आगलेचा द्वारा दी गई।
समाचार प्रेषक:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु