राजादण्ड गाँव हुआ देशभक्ति में लीन
112 वी जयंती पर भगतसिंह को किया याद!
कहते हैं महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं,
लेकिन विचार सदा जिंदा रहते हैं…।
जैतारण :- 29 सितम्बर जैतारण तहसील के आदर्श गाँव राजादण्ड में भारतीय आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी शाहिदे आजम भगतसिंह (28सितम्बर 1907- 23मार्च 1931) कि 112वी जयंती पर राजादण्ड गाँव के आईमाताजी मन्दिर परिसर में बालसभा का आयोजन कर भगतसिंह के योगदान को याद किया। इस मौके पर माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान आसुरामजी जाट ने हमारे युवापीढी से भगतसिंह के 23वर्ष के गौरवमयी इतिहास को पढ़ने और उनसे सीखने के साथ ही उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में योगदान देने का आग्रह किया। इस मौके पर अध्यापक रमेशजी सीरवी पाटवा,सुरेन्द्रजी व ग्राम से युवा प्रतापसिंह जी,रामलालजी राठौड़, नाथुजी पंवार, मुकेशजी डाँगी,ओमजी गुर्जर व समस्त ग्रामवासीयों ने भगतसिंह जंयती पर इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाकर याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://www.seervisamajsampuranbharat.com/news/
माधुसिंह सीरवी लेरचा
प्रतिनिधि:- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम.