जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से मुझे पुरुष्कृत किया गया।
दि. 05 सितम्बर, 2024, श्रीमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी( समग्र शिक्षा)पाली के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय एवम ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिले के प्रसिद्ध पी एम श्री बांगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली के मुख्य सभागार में किया गया। यह समारोह पाली के विधायक श्रीमान भीमराज भाटी,पूर्व विधायक श्रीमान ज्ञानचंद पारख ,श्रीमान महेंद्र जी बोहरा,पूर्व नगरपरिषद चेयरमैन, जिलाधीश महोदय श्रीमान लक्ष्मी नारायण मंत्री जी, श्रीमान चंद्र प्रकाश जायसवाल जी,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,पाली, श्रीमान प्रकाश चंद्र सिंगाड़िया,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक पाली,श्रीमान राहुल जी राजपुरोहित,जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक)पाली,श्रीमान मदनलाल जी पंवार जिला शिक्षा अधिकारी(प्रारंभिक)पाली,श्रीमान सोहनलाल जी भाटी,सहायक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाली, श्री मान दिलीप कर्मचंदानी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली श्रीमान प्रवीण कुमार चारण,सहायक परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा)पाली, श्रीमान प्रवीण कुमार जांगिड़,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पाली, श्रीमान देवेंद्र डाबी जी ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली,श्रीमान कल्याण सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी,समग्र शिक्षा पाली,श्रीमान बसंत कुमार जी प्रधानाचार्य बांगड़ स्कूल पाली, श्रीमान जय नारायण जी कड़ेचा,प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडावास,श्रीमान के. के. राजपुरोहित सेवानिवृत राष्ट्रीय शिक्षक पुरुष्कार प्राप्त शिक्षक, श्रीमान देवराज जी शर्मा,सेवानिवृत श्रेष्ठ शिक्षाविद ,समारोह में सम्मानित शिक्षक बंधुजन और शिक्षा विभाग से जुड़े श्रेष्ठ वंदनीय शिक्षक महानुभावों की सादर उपस्थिति में हुआ।इस सम्मान समारोह पाली जिला स्तर पर तीन श्रेष्ठ शिक्षक श्रीमान जितेंद्रसिंह राजपुरोहित,(जवाली),मैं स्वयं (हीराराम चौधरी,अध्यापक L – 2 सोडावास) और श्रीमान हरीश जी राजपुरोहित(लांबिया) तथा ब्लॉक स्तर पर श्रीमान भरत शर्मा तथा श्रीमान ओम प्रकाश शर्मा(गुड़ा एंदला) को शाल ओढ़ाकर,माल्यार्पण कर,प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह,श्रीफल और राशि ग्यारह हजार का चैक चैक जिले पर सम्मानित शिक्षक जनों को तथा राशि इक्यावन सौ रुपए का चैक ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षको को भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान भीमराज जी भाटी,श्रीमान ज्ञानचंद जी पारख,श्रीमान महेंद्र जी बोहरा,श्रीमान जिलाधीश महोदय एल एन मंत्री जी,श्रीमान सी पी जायसवाल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और श्रीमान के के राजपुरोहित जी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी गई तथा भारत के नव निर्माण में शिक्षक की भूमिका और उसकी महत्ता का बोध कराया।शिक्षक के पेशे और वर्तमान परिस्थिति में शिक्षको को राष्ट्र समाज के नवोदय करने के लिए अपने गुरुत्तर दायित्व के निर्वहन के बोध का संदेश दिया।
शिक्षक सम्मान समारोह में मुझे भी अपना उद्बोधन देना का अवसर मिला,यह मेरे लिए गौरवमय पल रहा।सबसे बड़ी खुशी और प्रसन्नता की बात यह रही कि मेरे प्रथम पदस्थापन स्थान निंबाड़ा(सोमेसर) का मेरा प्यारा विद्यार्थी श्रीमान जितेंद्र सिंह राजपुरोहित,जो वर्तमान में जवाली स्कूल में हिंदी व्याख्याता पर पदस्थापित है उन्हे भी जिला स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक पुरुस्कार से पुरुष्कृत किया गया जो सबसे ज्यादा सुकूनदाई और गर्वित अनुभूति का अहसास कराया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बहुत ही बेहतरीन ढंग से श्रीमान हितेश रामावत और श्रीमती श्रद्धा मैडम ने किया।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान का श्रेय उन गुरुजनों को समर्पित है जिन्होंने मुझे स्लेट पकड़कर पढ़ना सिखाया,मुझे सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी,गुरु के रूप में श्रीमान जोगाराम जी सैणचा,श्रीमान मूलाराम जी,श्रीमान जितेंद्र जी शर्मा तथा वर्तमान में स्टॉफ बंधुजन -बहने और विशेष रूप से श्रीमान जय नारायण जी कड़ेचा प्रधानाचार्य महोदय की महत्ती भूमिका रही जिन्होंने मुझे इस योग्य समझकर आवेदन करने की प्रेरणा दी। विशेष आभार सोडावास ग्राम के वंदनीय भामाशाहों का जिन्होंने दिल खोलकर विद्यालय विकास में अपना योगदान दिया। उसी का यह श्रेष्ठ परिणाम है।
मैं सम्पूर्ण सोडावास ग्राम वासियों का दिल की असीम गहराइयों सु आभार अभिनंदन व्यक्त करता हूं।
इस स्वर्णिम सम्मान के लिए सबसे महत्ती भूमिका मेरी स्वर्गवासी माताश्री श्रीमती जमनी देवी की रही जिन्होंने मुझे सदा सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलने की सीख दी और श्रेष्ठ सामाजिक संस्कारों से गढ़ा।
शिक्षा जगत से जुड़े सभी श्रेष्ठ शिक्षक महानुभावों को मेरा सादर वंदन अभिनंदन जिन्होंने मुझे ढेरो बधाईयां एवम शुभकामनाएं प्रेषित की।🙏🙏
आप सभी श्रेष्ठजनों का यह अप्रतिम प्रेम,सहयोग और आशीर्वाद सदा मिलता रहे,यही कामना करता हूं।
आपका अपना
हीराराम चौधरी
अध्यापक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडावास(पाली)
प्रवक्ता
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम
सचिव
श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली
संपादक
श्री आई ज्योति पत्रिका।

Recent Posts