राजस्थान पाली:- आज दिनांक 29/05/2020 को श्री अगराराम चौधरी (सीरवी) जिला खेल अधिकारी पाली व राष्ट्रीय अखिल भारतीय सीरवी महासभा खेल महासचिव का सेवानिवृत्ति समारोह कार्यालय स्टाफ द्वारा श्री बांगड़ स्टेडियम पाली में सादगी पूर्ण तरीके से तथा कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया जिसमें सोसियल डिस्टेंसींग का ध्यान रखा। सेवानिवृत्ति पर जिला कलेक्टर श्री अंशदीप सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने श्री अगराराम जी का माला एंवम साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्टाफ,जिला खेल संघो, जिला ओलंपिक संघ, खिलाड़ियों एंवम खेल प्रेमियों द्वारा 21 किलो की माला पहनाकर एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।
श्री अगराराम चौधरी (सीरवी)को सरकारी सेवा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर जिला प्रशासन की ओर से 2003 ,2012, 2014 व 2019 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। श्री अगराराम जी चौधरी ने अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के एथलीट भी तैयार किए जो कि देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यही नहीं श्री अगराराम चौधरी को राज्य स्तर पर राजस्थान राज्य सरकार भारत स्काउटस व गाइड्स मुख्यालय जयपुर द्वारा स्काउट संगठन में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए “राज्य पुरस्कार” से भी सम्मानित किया गया। इन्होंने स्टेट चीफ कमिशनर श्री निरंजन आर्य आई.ए.एस. के नेतृत्व में 22 वीं विश्व स्काउड जंबूरी स्वीडन में भाग लिया। इस दौरान सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में बेल्जियम, डेनमार्क, स्वीडन, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, फ्रांस, चेक गणराज्य, हंगरी, इटली, स्लोवाकिया, आस्ट्रिया आदि देशों का भ्रमण किया।
श्री अगराराम चौधरी (सीरवी) ने सेवानिवृत होने के पश्चात जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र का कार्यभार श्री लहरीदास वैष्णव फुटबाल प्रशिक्षक को प्रभारी अधिकारी के रूप में सौंपा।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला खेल संघों से श्री मूलसिंह भाटी,श्री राजेश पाटनेचा, श्रीओमप्रकाश, श्री नजर मोहम्मद, श्री हेमशंकर, श्री तेजकरण गोयल,श्री पीयूष वैष्णव, श्री अमित कुमार शर्मा जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, श्री जलसिंह, श्री प्रहलाद राम एंवम शारिरिक शिक्षकों में श्री महादेव खदाव,श्री गिरधारी लाल सेन,श्री भंवरलाल चौधरी, श्री अशिविनि सिंह, श्री रिजवान,श्री रणवीर सिंह, श्री गोविंद सिंह, श्री लालाराम जाट,तथा खेल प्रेमियों में अनिल चौधरी, पुखराज मादावत, हरदेव देवासी खिलाड़ियों में चन्द्रवीर, दीपक, सचिन,रजनीबाला, ललिता देवासी, मौनी रानी आदि उपस्थित रहे।
सीरवी समाज के खेल रत्न व अखिल भारतीय सीरवी महासभा के खेल महासचिव श्रीमान अगराराम जी चौधरी (सीरवी ) को अपनी राजकीय सेवा सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर अखिल भारतीय सीरवी समाज व सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।
समाचार संवाददाता:-दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु।